Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 2 December 2022

झंझारपुर की निशा भारती बिहार क्रिकेट टीम के लिए चयनित

 झंझारपुर की निशा भारती का चयन बिहार महिला क्रिकेट टीम में 

-- झंझारपुर क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष व्याप्त

-- झंझारपुर क्षेत्र के लिए गौरव की बात



झंझारपुर की निशा भारती का चयन बिहार महिला क्रिकेट टीम में हुआ है।

इसकी जानकारी देते हुए राज्य स्तरीय क्रिकेट अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र के पूणे में बीसीसीआई द्वारा आयोजित महिला अंडर 19 ,एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दिया गया है।

बिहार टीम में कप्तान हर्षिता भारद्वाज, उप कप्तान आर्या सेठ के साथ बिहार टीम में झंझारपुर की ऑलराउंडर खिलाड़ी निशा भारती का चयन 20 सदस्यीय  बिहार महिला टीम में किया गया है।

अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि बिहार टीम का पहला मैच 7 दिसम्बर को केरल से  , 8 दिसम्बर को हैदराबाद से, 10 दिसम्बर को जम्मू- कश्मीर से, 12 दिसम्बर को तमिलनाडु से और 14 दिसम्बर को उत्तरप्रदेश टीम से होगी।

निशा भारती मूल रूप से झंझारपुर प्रखंड के बलियैर निवासी एल आई सी एजेन्ट शिव कुमार प्रसाद व शिक्षिका मंजू प्रसाद की बेटी है।वह लष्मी पार्वती महिला कॉलेज झंझारपुर में पार्ट 1 सामाजिक विज्ञान आनर्स की छात्रा है।

वह मधुबनी जिला क्रिकेट संघ महिला टीम की खिलाड़ी है। 

निशा भारती का चयन पिछले साल 2021 में भी हुआ था जिसमें एक मैच में वड़ोदरा के खिलाफ बल्लेवाजी करते हुए नावाद 8 रन बनाई थी और स्पिन गेंदवाजी में  8 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट ली थी।

निशा भारती के बिहार टीम में चयन होने पर झंझारपुर के भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा ने शुभकामनाएं और बधाई देते हुए सम्मानित करने की घोषणा किये हैं।

उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के चेयरमैन ओंकार नाथ झा, संयोजक कालीचरण , चन्देश्वर मिश्र, पवन झा, संजीब झा, राहुल मेहता, अनिल कुमार सोनू, मिहिर झा, अरुण कुमार, कैलाश भंडारी, चंदन सिंह, नीतीश झा, नीरज साह, बद्री नाथ मिश्र, आशीष कुमार सिंह, विजय राउत, राघवेंद्र सिंह, दीपक पोद्दार  , नन्हें खान, दिवाकर झा सहित अन्य क्रिकेट प्रेमियों ने बधाई दिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।