Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 22 December 2022

बिहार खेतिहर मजदूर यूनियन ने जनता के ज्वलन्त मुद्दों पर दिया धरना

 बिहार प्रान्तीय खेतिहर मजदूर यूनियन,जयनगर ने जनता के ज्वलंत सवालों को लेकर दिया धरना




बिहार प्रान्तीय खेतिहर मजदूर यूनियन,जयनगर ने जनता के ज्वलंत सवालों को लेकर आज दिन के 11बजे से अंचल कार्यालय, जयनगर पर धरना कार्यक्रम किया। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में महिलाये एवं पुरुष मौजूद थे।


इस धरना कार्यक्रम की मुख्य मांग निम्न हैं :-

1). श्रीमान के कार्यालय के ज्ञापांक-1617,दिनांक 28/11/22 के निर्गत आदेश पर तत्काल रोक लगाया जाए

2). ग्राम डोरबार थाना नंबर-29,खाता संख्या-1028,खेसरा संख्या-814 पर बसे सभी भूमिहीन परिवारों को वासगीत पर्चा निर्गत किया जाए

3). ग्राम जयनगर बस्ती पंचायत के वार्ड नंबर-02 में दीपनारायण कॉलोनी में बसे सभी भूमिहिन परिवार को वासगीत पर्चा निर्गत किया जाए

4). राजकुमार साह के पुत्र सूरज कुमार साह छः महिने पूर्व में कमला नदी में डूब कर उनकी मृत्यु हो गया, उसका जांच रिपोर्ट अधतन कार्यालय में जमा नहीं किया जा रहा है। क्योंकि अवैध राशि का भुगतान नहीं किया गया, उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए एवं अनुग्रह राशि का भुगतान अविलंब करवाया जाए

5). अंचल कार्यालय,जयनगर में व्याप्त घूसखोरी, अवैध व्यक्तियों के द्वारा कार्यालय में किए जा रहे कार्य पर रोक लगाया जाय

6). दाखिल खारिज में अनावश्यक विलम्ब करना बंद किया जाय

7). खाद बीज में विक्रेताओं द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक उगाही पर रोक लगायी जाए तथा खाद की कालाबाजारी बंद करायी जाय



इस धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार प्रान्तीय खेतिहर मजदूर यूनियन जयनगर के अध्यक्ष कॉमरेड उमाशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में सभा को बिहार राज्य किसान सभा के जिला अध्यक्ष कॉमरेड रामजी यादव,माकपा लो.क.सचिव कॉमरेड कुमार राणा प्रताप सिंह, बिहार राज्य किसान सभा अंचल जयनगर के अध्यक्ष कॉमरेड उपेन्द्र यादव,सचिव शत्रुघ्न साह,बिहार प्रान्तीय खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला सचिव कॉमरेड शशिभूषण प्रसाद,शंकर यादव,पवन यादव,मंजू देवी,अनिता देवी,पूनम देवी,शांति देवी,समुदा खातून,मोहम्मद गफार, मोहम्मद सतार,भुवन साह,आशमा खातून,मीना देवी,सतन मंडल के अलावे दर्जनों साथियों ने सभा को सम्बोधित किया।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।