न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
09:12:2022
आज जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी द्वारा हिमाचल प्रदेश की ऐतिहासिक जीत एवं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सौम्य ,सुशील , बलिदान एवं त्याग की प्रतिमूर्ति श्रीमती सोनिया गांधी जी की 76 वीं जन्मदिवस पर कार्यकर्ताओं में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और दीर्घायु की मंगलकामना की ।
इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में अभी तीन जगहों एवं 5 राज्यों में उपचुनाव हुए और उसमें कांग्रेस पार्टी को लोगों ने सकारात्मक परिणाम दिया है । कांग्रेस पार्टी ने भाजपा से हिमाचल प्रदेश छीन लिया और कांग्रेस की जीत हुई है । वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य का उपचुनाव भी जीती है ।उड़ीसा और उत्तरप्रदेश एवं दिल्ली एमसीडी चुनाव भी बीजेपी हारी है ।
जिलाध्यक्ष प्रो झा ने कहा सिर्फ गुजरात में बीजेपी निश्चित रूप से जीती है उसमें आप एवं अन्य छोटी पार्टी के सहयोग से जीत लिया । उसके लिए सभी अलोकतांत्रिक तरीका को अपनाया है। कांग्रेस पार्टी निश्चित रूप से गुजरात बुरी तरह हारी है । कांग्रेस पार्टी गुजरात के मतदाताओं के फैसला को स्वीकार किया है और आगे पूरी ताकत से लोकसभा चुनाव लड़ेगी और रिजल्ट सकारात्मक होगा।
कार्यक्रम में मनोज कुमार मिश्र, अमानुल्लाह खान, अधिवक्ता संजय कुमार मिश्रा, प्रफुल्ल चन्द्र झा, ज्योतिरमन झा बाबा, मो आकिल अंजुम, अशोक प्रसाद, अमर प्रसाद, मो सबीर , मुकेश कुमार झा पप्पू,राजीव शेखर झा, विनय झा,अविनाश झा, आलोक कुमार झा, विदेश चौधरी, रविंद्र कुमार, विश्वनाथ पासवान, सूरज साह, धनेश्वर ठाकुर आदि थे।
No comments:
Post a Comment