न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
रहिका प्रखण्ड अन्तर्गत जगतपुर पंचायत के धनुकी स्थित पोल स्टार विद्यालय के बगल में लोजपा (रामविलास) की बैठक आयोजित की गई । प्रदेश उपाध्यक्ष एसटी-एससी प्रकोष्ठ ,डॉ. गुरुदेव पासवान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि लोजपा(रामविलास) के विभिन्न प्रकोष्ठों के संगठन को विस्तृत किया जाएगा एवं मजबूती प्रदान की जाएगी । लोजपा (रामविलास) की नीति एवं सिद्धान्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान के नेतृत्त्व में जन-जन तक पहुँचाया जाएगा । इस अवसर पर वरिष्ठ नेता सीताराम यादव, डॉ. आर.सी.प्रसाद, विजय पासवान, श्यामसुंदर पासवान, निरंजन पासवान, ललितेश्वर पासवान,रोशन पासवान सहित कई नेता एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें