Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 9 दिसंबर 2022

कई मवेशियों के साथ दो तस्कर पकड़ाया

 मवेशी तस्करों ने स्थानीय लोगों के साथ की मारपीट : दर्जनों मवेशी के साथ दो तस्कर को ग्रामीणों ने पकड़ा


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

09:12:2022



भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती शहर जयनगर के कमला पुल के पास तस्करों के द्वारा नेपाल से ला रहे मवेशियों को स्थानीय लोगों के सहयोग से दो तस्कर समेत दर्जनों मवेशी को पकड़ा गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब तीन बजे चार पांच की संख्या में मवेशी तस्कर कमला कस्टम चौकी पर तैनात कस्टम मुखबिर के सहयोग से दर्जनों मवेशी को नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर हरलाखी गांव स्थित मवेशी बाजार के लिए ले जा रहा था। इसी क्रम में थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी सतीश यादव के द्वारा इस का विरोध किया गया, जिस पर कस्टम मुखबिर नंदा पासवान और तनु पासवान एवं मवेशी तस्करों के द्वारा जमकर उसकी धुनाई की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर घायल युवक के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंच कर दो तस्करों को धर दबोचा एवं घायल युवक को इलाज हेतु अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंच कर तस्कर को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड