Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 23 December 2022

MPL-6 में मधवापुर ने नानपुर को हराया

 MPL-6 T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022/23


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


◆मधवापुर ने नानपुर को 22 रनों से हराया ।

 ◆◆◆मैच समरी◆◆◆◆◆

◆चौथा नॉकआउट लीग मैच।

◆मधवापुर v/s नानपुर

◆टॉस नानपुर/ पहले गेंदबाजी


◆पहले बल्लेबाजी-

◆मधवापुर -20/9/139 रन 

विवेक 34,नाहिद 27 और राहुल 19 रन


◆गेंदवाजी-◆नानपुर

प्रफुल्ल और सऊद असलम 3/3 विकेट,अनमोल व धीरज 1/1 विकेट


◆लक्ष्य के लिय बल्लेबाजी

◆नानपुर -20/8/117 रन

आदित्या 34,मुकेश 22 और धीरज 8 रन


◆गेंदवाजी-मधवापुर

नाहिद और गौतम 2/2 विकेट,मुजाहिद,नंदकिशोर और विवेक 1/1 विकेट


◆मैन ऑफ द मैच-विवेक 34 रन और 1 विकेट (मधवापुर)

★★★★विजेता-मधवापुर★★★ 

◆मधवापुर(c) सतीश कुमार

◆नानपुर (c) मोजाम अली


◆पांचवा नॉकआउट लीग मैच -24/12/2022 शनिवार

मुजफ्फरपुर v/s गिदराही


◆अंपायर-अरुण मिश्रा और

ब्रजेश मिश्रा 

◆कॉमेंटेटर-प्रभु मिश्रा,राकेश कुमार नायक,राजकिशोर साह,नागेश्वर कुमार, स्कोरर-नरेश पासवान


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।