Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022

MPL-6 में मधवापुर ने नानपुर को हराया

 MPL-6 T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022/23


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


◆मधवापुर ने नानपुर को 22 रनों से हराया ।

 ◆◆◆मैच समरी◆◆◆◆◆

◆चौथा नॉकआउट लीग मैच।

◆मधवापुर v/s नानपुर

◆टॉस नानपुर/ पहले गेंदबाजी


◆पहले बल्लेबाजी-

◆मधवापुर -20/9/139 रन 

विवेक 34,नाहिद 27 और राहुल 19 रन


◆गेंदवाजी-◆नानपुर

प्रफुल्ल और सऊद असलम 3/3 विकेट,अनमोल व धीरज 1/1 विकेट


◆लक्ष्य के लिय बल्लेबाजी

◆नानपुर -20/8/117 रन

आदित्या 34,मुकेश 22 और धीरज 8 रन


◆गेंदवाजी-मधवापुर

नाहिद और गौतम 2/2 विकेट,मुजाहिद,नंदकिशोर और विवेक 1/1 विकेट


◆मैन ऑफ द मैच-विवेक 34 रन और 1 विकेट (मधवापुर)

★★★★विजेता-मधवापुर★★★ 

◆मधवापुर(c) सतीश कुमार

◆नानपुर (c) मोजाम अली


◆पांचवा नॉकआउट लीग मैच -24/12/2022 शनिवार

मुजफ्फरपुर v/s गिदराही


◆अंपायर-अरुण मिश्रा और

ब्रजेश मिश्रा 

◆कॉमेंटेटर-प्रभु मिश्रा,राकेश कुमार नायक,राजकिशोर साह,नागेश्वर कुमार, स्कोरर-नरेश पासवान


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।