Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 27 दिसंबर 2022

MPL-6: नागालैंड ने दानापुर ड्रीम्स को हराया

 MPL-6 T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022/23


रिपोर्ट : प्रभु मिश्रा


◆नागालैंड ने दानापुर ड्रीम्स को 5 विकेट से हराया

 ◆◆◆मैच समरी◆◆◆◆◆

◆आठवां एवं आखिरी नॉकआउट लीग मैच।

◆नागालैंड (यूपी) v/s दानापुर ड्रीम्स

◆टॉस दानापुर ड्रीम्स/ पहले बल्लेबाजी


◆पहले बल्लेबाजी-

◆दानापुर ड्रीम्स -15.4 ओवर में 114 रन बनाकर ऑलआउट।

फिरोज 42,नाहिद 19,नंदन 10 और दीपक 9 रन


◆गेंदवाजी-◆नागालैंड

विशाल 4 ,दुर्गा एवं भानु 2/2 विकेट

और आदित्या 1 विकेट


◆लक्ष्य के लिय बल्लेबाजी

◆नागालैंड -15.2 ओवर में 5 विकेट पर 115 रन


◆गेंदवाजी-दानापुर ड्रीम्स

हिमांशु 2 सचिन और साकिब 1/1विकेट


◆मैन ऑफ द मैच-दुर्गा 39 रन और 2 विकेट (नागालैंड)

★★★★विजेता-नागालैंड★★★ 

◆नागालैंड(c)विशाल

◆दानापुर ड्रीम्स (c) अंकेश सिंह


◆अंपायर-अरुण मिश्रा,

अमित कुमार मिश्र

◆कॉमेंटेटर-प्रभु मिश्रा,राकेश कुमार नायक,राजकिशोर साह, स्कोरर-नरेश पासवान

◆28 दिसम्बर बुधवार अवकाश(विश्राम)

◆पहला क्वार्टरफाइनल मैच -29/12/2022 गुरुवार

 दरभंगा v/s नागालैंड


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।