Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 12 जनवरी 2023

ज़िला स्तर के अधिकारियों के लिए BIS के बारे में जागरूकता कार्यक्रम समस्तीपुर में आयोजित

 भारतीय मानक ब्‍यूरो द्वारा समस्‍तीपुर में जिला स्‍तर के प्रशासनिक अधिकारियों के लिए बीआईएस के बारे में जागरूकता / संवेदीकरण कार्य्रक्रम का आयोजन  

                                                                                          पटना,12 जनवरी 2023

भारतीय मानक ब्‍यूरो, पटना शाखा कार्यालय द्वारा जिलाधिकारी समस्‍तीपुर योगेन्द्र सिंह    (भा प्र से) की अध्‍यक्षता में जिला सभागार समस्‍तीपुर में आज जिला स्‍तर के प्रशासनिक अधिकारियों के लिए बीआईएस के बारे में जागरूकता/ संवेदीकरण कार्य्रक्रम का आयोजन किया गया। 


कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को बीआईएस के कार्यकलापों, मानकीकरण, आईएसआई मार्क, हॉलमार्किंग, प्रयोगशाला एवं टेस्‍टींग, प्रशिक्षण सुविधा मैनेजमेन्‍ट सिस्‍टम सर्टिफिकेशसन के सन्‍दर्भ में जानकारियां प्रदान की गई इसके साथ-साथ बीआईएस केयर एप, मोबाईल द्वारा निरीक्षण सुविधा – ई-बीआईस, मानकऑनलाई.इन (E-BIS, MANAKONLINE.IN) पोर्टल अपनी मानक शिकायत प्रबंधन प्रणाली को जानें (Know Your Standard complaint management system) एवं अन्‍य ऑनलाईन सुविधाओं कि जानकारी दी गई इसके साथ ही अधिकारियों के उपयोग में आने वाली एवं सरकारी खरीदों में प्रयुक्‍त होने वाले सामान्‍य उत्‍पादों के बारे में जानकारी दी गई।


कार्यक्रम का आयोजन भारतीय मानक ब्‍यूरो के नीरज कुमार महतो, वैज्ञानिक बी , जीतेश कुमार, वैज्ञा. बी, प्रशांत कुमार तिवारी, एस.पी;ओ एवं मो. आकिब जुल्करनैन, जी ई (एमसीएम) के द्वारा बीआईएस पटना शाखा प्रमुख एस के गुप्‍ता, वैज्ञानिक ई एवं प्रमुख (पटना शाखा कार्यालय) के मार्गदर्शन एवं उपस्‍थिति में किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।