Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 22 जनवरी 2023

सरिसब-पाही की धरती रत्नगर्भा : डॉ. राजीव

 दिल्ली के पूर्व ले.गवर्नर स्व.आदित्यनाथ झा पर व्याख्यानमाला आयोजित


रिपोर्ट : उदय कुमार झा


मधुबनी : पंडौल प्रखण्ड के हाटी (सरिसब-पाही) में पं.हरिनारायण झा एवं पं.शिवनारायण झा शैक्षणिक एवं सामाजिक सहयोग न्यास के तत्त्वावधान में महामहोपाध्याय डॉ. सर गंगानाथ झा के पुत्र एवं दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल स्व.आदित्यनाथ झा (ICS) पर एक व्याख्यानमाला का आयोजन हुआ । श्री अमल कुमार झा द्वारा गुरु वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।श्रीमती नूतन ठाकुर द्वारा माँ सरस्वती की वंदना की गई । वैदिक स्वं पौराणिक मंगलाचरण का वाचन ज्योतिषाचार्य पं.कमल झा द्वारा किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. इन्द्रनाथ झा ने की जबकि मंच संचालन श्री अमल झा द्वारा की गई । आगत अतिथियों का सम्मान सर्वश्री सृष्टिनारायण झा, श्री जीवन मिश्र, श्री सुशील कुमार पाठक एवं श्री मनीषानंद झा द्वारा किया गया । सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पुष्पमाला से सम्मानित किया गया । स्वागत भाषण न्यास के संयोजक श्री सृष्टिनारायण झा द्वारा किया गया । सबसे  पहले बाबासाहब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीप्रकाश पांडेय ने स्व.आदित्यनाथ झा की जीवनी, उनकी कुशाग्र बुद्धि, प्रत्युत्पन्नमतित्व पर बहुत ही विस्तार से प्रकाश डाला। उसके बाद एल.एस. कॉलेज, मुजफ्फरपुर के दर्शन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने सम्पूर्ण मिथिला, विशेषतः सरिसब-पाही परिसर के विद्वानों का स्मरण कर यहाँ की धरती को "रत्नगर्भा" की संज्ञा दी और आदित्यनाथ झा जैसे महान व्यक्तित्व को नमन किया । डॉ. राजीव कुमार ने आदित्यनाथ झा की बहुमुखी प्रतिभा पर काफी गंभीरता से अपने विचार व्यक्त किये।



 इनलोगों के साथ ही डॉ. सदानंद झा डॉ. शारदा, डॉ. वीरचन्द्र जैन, डॉ. काशीनाथ झा, डॉ. राघव कुमार झा, डॉ. मित्रनाथ झा,डॉ. कृष्णकांत झा द्वारा आलेख पाठ किया गया । 

 धन्यवाद ज्ञापन एवं सभा समापन की घोषणा श्री सृष्टिनारायण झा ने की ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड