Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 20 जनवरी 2023

मधुबनी में भी होगी काँग्रेस की पदयात्रा : डॉ. शक़ील अहमद

 जिला कांग्रेस कमिटी, मधुबनी ज़िले के  कार्यसमिति के प्रदेश प्रतिनिधियों, जिला पदाधिकारियों, प्रखण्ड के अध्यक्षों, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ पदाधिकारियों की विस्तारित बैठक भारत जोड़ो पदयात्रा के समर्थन में जिलाध्यक्ष प्रो शीतलाम्बर झा की अध्यक्षता में हुई ।

बैठक में पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री डॉ शकील अहमद, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, प्रमंडल प्रभारी डॉ तारानंद सदा, पूर्व विधायक श्रीमती भावना झा  उपस्थित थी।

बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ शकील अहमद ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के द्वारा भारत जोड़ो पदयात्रा, जो कन्याकुमारी से कश्मीर तक नफरत, हिंसा, महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व की जारी है और अंतिम चरण में है, उसी के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस कमिटी बिहार में 1250 किलोमीटर पदयात्रा कर रही है, जो मधुबनी जिला में 22 जनवरी को सुबह 8 बजे दरभंगा ,केवटी के रास्ते जिला में प्रवेश करेगी जो औंसी जीरोमाइल ,कपिलेश्वर स्थान, रहिका, अरेर, धकजरी के रास्ते बेनीपट्टी में रात्रि विश्राम करेगी । इसमें बिहार प्रभारी भक्तचरण दास ,प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल नेता सहित बड़ी संख्या में प्रदेश एवं जिला पदयात्री भाग लेंगे ।

बैठक को सम्बोधित करते हुए पूर्वमंत्री सह प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष कृपानाथ पाठक ने कहा कि यह भारत जोड़ो पदयात्रा देश मे ऐतिहासिक रूप से सफल हो रही है । देश में अमनचैन एवं भाईचारे के लिए अतिआवश्यक था । हमारे नेता राहुल गांधी साहसिक काम कर रहे हैं । आज देश एवं प्रदेश में नफरत का बीज बोया जा रहा है, गंगा यमुनी संस्कृति को भंग किया जा रहा । उन्होंने जिला के कांग्रेसजनों एवं जिलावासियों को इस पदयात्रा को भरपूर समर्थन देने का आह्वान किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रमंडल प्रभारी डॉ तारानंद सदा ने कहा कि बिहार पदयात्री मधुबनी जिला में 2 दिन 22 एवम 23 जनवरी को रहेगी जो सीतामढ़ी जिला में प्रवेश करेगी । उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमिटी के द्वारा आयोजित पदयात्रा के बारे में कार्यकर्ताओं को जानकारी दी ।

बैठक को सम्बोधित करती हुई पूर्व विधायक भावना झा ने कहा आप सभी साथियों मधुबनी के प्रतिष्ठा के अनुरूप काफी संख्या में भाग लेकर जिला का नाम को रौशन करें।

बैठक में अमानुल्लाह खान, मनोज कुमार मिश्र, मीना देवी कुशवाहा,कृष्ण कांत झा गुड्डू, दीपक सिंह, नलनी रंजन झा, ज्योति झा,रामइकबाल पासवान, कृष्ण कुमार झा,मो शब्बीर,नबेन्द्र झा,विशाल रंजन झा, सुभाष कुमार झा, इम्तियाज हसन, सुल्तान अहमद शम्सी,केशव किशोर मिश्रा, मो शाहिद,जय कुमार झा,गंगाधर पासवान, नवल किशोर झा,विजय राउत,डॉ विमल कुमार चौधरी,मुन्ना मुखिया, वशिष्ठ नारायण झा,प्रो इश्तियाक अहमद, पवन यादव, सुनील कुमार झा आदि सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।