Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 9 जनवरी 2023

इंडेन एजेंसी द्वारा "ग्राहक दिवस" आयोजित

 आज दिनांक 9-01-2023 को इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड

के "ग्राहक दिवस" के अवसर पर समारोह मधुबनी जिला के विभिन्न इण्डेन एजेंसी पर मनाया गया शहर के गंगानंद इण्डेन सर्विस गैस एजेंसी के प्रांगण में  कंपनी द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी गई जिसमें इण्डेन गैस के समुचित इस्तेमाल के लिए घर में क्या-क्या सावधानी बरती जाए, जैसे- गैस लिकेज में गैस की गंध आने पर सिलिन्डर को रेगुलेटर से अलग कर सेफ्टी कैंप लगा कर अपने एजेंसी को सूचित करना,चूल्हे की समुचित रख रखाव,5 साल से पुराने सुरक्षा पाइप को बदलने,मैंडेटरी इंस्पेक्शन जो एजेंसी के मैकेनिक द्वारा ग्राहकों के आवास पर किया जाता है,जब गैस की जरूरत हो तभी बुकिंग करना है अग्रिम में बुकिंग कर के नही रखना है और गैस बुकिंग के लिए SMS no. (77189555555), मोबाइल APP, मिस्ड कॉल, Website आदि से कैसे किया जाए इसकी जानकारी दी गई एवं कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए 10 किलो के कंपोजिट ( फाइबर) सिलेंडर के बारे में जानकारी दी गई साथ ही  ग्राहकों को  एक सेफ्टी क्लिनिक डिमॉन्सट्रेशन कर के सुरक्षा की जानकारी भी दी गई। अंत में 

समारोह में उपस्थित  महिला एवं पुरुष ग्राहकों को उपहार बाँटे गए। समारोह में इंडियन ऑयल के मधुबनी सेल्स एरिया के फिल्ड अफिसर श्री सरफराज सैफी ने सभी को संबोधित किया एवं शहर के इंडेन वितरक गीतांजली इन्टरप्राइजेज के सप्पु बैरोलिया, गंगानन्द इण्डेन सर्विस के अजय कुमार,वैष्णवी इण्डेन के दिनेश कुमार  आर.एम. इंडेन के संतोष कुमार, अनिला इण्डेन के पप्पू जी, आदि प्रोपराइटर मौजूद थे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।