Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 6 जनवरी 2023

गया के देवघाट पर फल्गु महाआरती

 पौष पूर्णिमा पर देवघाट पर हुई फल्गु  महाआरती 


धीरज गुप्ता (गया)


 


गया।आज शुक्रवार पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर फल्गु सेवा समिति के बैनर तले अध्यक्ष मुन्ना लाल पाठक धोकड़ी की अध्यक्षता में देवघाट स्थान विष्णुपद पर फल्गु महाआरती का कार्यक्रम संम्पन हुआ।पांच गयापाल ब्रह्मामण सागर अग्निवार, किशोर गुर्दा, मानस भैया , अनुराग टैया, रंगनाथ बिट्ठल के द्वारा फल्गु महाआरती संम्पन किया गया।आज इस महाआरती मे काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।  विष्णुपाद श्री फल्गु जी कृपा से इस कोरोना महामारी से हमलोग मुक्त हो सभी का मंगल हो। फल्गु सेवा समिति यही कामना करती है । आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया है। मीडिया को यह जानकारी मीडिया प्रभारी छोटू बारिक एवम गोकुल दुबे ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड