Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 6 जनवरी 2023

पछिया हवा ने बढ़ा दी गलन : अलाव बना सहारा

 पछिया  हवा ने बढ़ाई गलन; अ


लाव बना सहारा


रोज कमाने  कर  गुजर बसर करने वाले  ठेले एवं खोमचे वालों को आमदनी के लाले 


10 घरों में चार घर सर्दी,खांसी  जुकाम, बुखार से पीड़ित है


 पूस की रात ही नहीं ,दिन भी 

सर्द रहा


नगर संवाददाता : मधुबनी


गुरुवार की सुबह से ही फिज़ा में लो टेंपरेचर की वजह से पारा लुढकने के साथ ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है । 

लोग कड़ाके की ठंड जूझ रहे हैं। पिछले दिनों की अपेक्षा तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है । आसमान में धुंध छाए रहे । 

सड़कों पर दृश्यता कम थी । 

इस कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया था । 

सुबह होने के साथ शीतलहर का प्रकोप जारी है ,लिहाजा जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है । 


यहां पूस की रात ही नहीं, दिन भी सर्द रहा । सर्द हवाओं गलन और भी बढ़ गई है । ठंड के कारण घरों से निकालना दुश्वार है ।


खासकर गरीब और असंगठित मजदूर तबके के लोगों को काम-काज में काफी परेशानी हो रही है । 

चौक चौराहे पर लोग अलाव तापते नजर आ रहे हैं । 

वहीं दूसरी ओर घरों में हीटर, ब्लोअर आदि इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का उपयोग किया जा रहा है । 

बता दें कि बढ़ती ठंड के ठंड के प्रकोप को देखते हुए आपदा विभाग एवं सामाजिक सुरक्षा की टीम के द्वारा गांव एवं शहरों में जरूरतमंद लोगों के बीच में कंबल वितरण का कार्य भी किया जा रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।