14.68 करोड़ की लागत से बनेगा एएनएम प्रशिक्षण संस्थान सह छात्रावास
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी शहर के सदर अस्पताल परिसर स्थित जर्जर एएनएम स्कूल की तस्वीर बदलेगी। यहां 14 करोड़ 68 लाख की लागत से अत्याधुनिक एएनएम प्रशिक्षण संस्थान सह छात्रावास भवन का निर्माण कराया जाएगा। एक साल में तीन मंजिला भवन बन कर तैयार हो जाएगा। विदित हो कि मधुबनी जिला अंतर्गत सदर अस्पताल के परिसर में प्रस्तावित एएनएम स्कूल तथा छात्रावास एवं आवास का डीपीआर उप महाप्रबंधक बीएमएसआईसीएल के द्वारा निदेशक प्रमुख डॉ. सुनील कुमार झा को पत्र लिखकर भेजा है । जारी पत्र के अनुसार बीएमएसआईसीएल के द्वारा तैयार कर प्राक्कलन मुख्यालय में समर्पित की गई है, जिसकी कुल प्राक्कलित राशि 14 करोड़ 68 लाख 16000 रूपये है। अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि सरकार को नए भवन के निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया था। इसकी स्वीकृति प्रदान करते हुए सरकार द्वारा राशि आवंटित की गई है। तीन फ्लोर का यह संस्थान सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
विदित हो कि वर्तमान में यहां 90 छात्राओं का नामांकन होता है, तथा छात्रावास में 220 छात्राएं रह रही हैं। सिविल सर्जन डॉ. ऋषिकांत पांडे ने बताया कि अब जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाली एएनएम पूरी कुशलता से प्रशिक्षण उपरांत सहज उपलब्ध होंगी। महिला रोजगार में भी वृद्धि होगी। कुछ माह पूर्व जर्जर भवन में रहने वाली प्रशिक्षु एएनएम अब आधुनिक सुविधा से पूर्ण भवन में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। बताते चलें कि वर्षों से एएनएम स्कूल जर्जर भवन में चल रह था। प्रशिक्षु छात्राओं और प्राचार्या ने बार-बार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन, कोई पहल नहीं हो सकी।
No comments:
Post a Comment