Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि जरूरी : डॉ. मुकेश जेवरिया

 बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि जगाएँ लोग : डॉ. मुकेश जेवरिया


रिपोर्ट : उदय कुमार झा

मधुबनी : 10:02:2023


"ऑप्टिकल फाइबर संचार में आणविक प्रक्रिया, लेज़र, नैनो एवं टेराहर्ज तकनीक" विषय पर एमएलएस कॉलेज, सरिसब-पाही में हो रहे अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के  प्रोसीडिंग किया गया जिसमें डॉ. विजय मिश्र, डॉ. मुकेश जेवरिया, डॉ. वेदनाथ झा, डॉ. विनीत, डॉ. रवि भारती, डॉ. देवेश पांडेय, श्री राजीव झा आदि शामिल थे । सेमिनार के दूसरे दिन सीएसआईआर, दिल्ली से आए डॉ. मुकेश जेवरिया का टेराहर्ज़ तकनीक पर, द्रोणाचार्य कॉलेज, गुड़गांव के डॉ. जे.आर.अंसारी का नैनो पार्टिकल्स और रियल लाइफ एप्लीकेशन विषय पर, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डॉ.विनीत का नैनो पार्टिकल्स इन डाई डीग्रेडेशन पर शोध आलेख प्रस्तुत हुआ । साथ ही आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी, पटना के डॉ.राकेश कुमार सिंह, भौतिकी विभाग, त्रिभुवन विश्वविद्यालय, नेपाल के डॉ.अजय कुमार झा एवं आईआईटी, पटना के डॉ.नवीन कुमार निश्चल ने संदर्भ विषय पर गंभीरता से अपने विचार व्यक्त किये ।

     डॉ. मुकेश जेवरिया ने कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और अभिरुचि उत्पन्न करने पर ध्यान देना चाहिए । ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होने से छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं गवेषकों  में निश्चित रूप से विज्ञान को समझने का मौका मिलेगा । निकट भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में आनेवाली नई नई तकनीकों से परिचित होने का अवसर ऐसे सेमिनारों से मिलता है । हमारे समाज के बच्चे अगर ऐसे कार्यक्रमों से कुछ भी ग्रहण करने का प्रयास करते हैं तो निश्चित रूप से पूरे समाज की बेहतरी में वे भविष्य में अपना योगदान देने लायक  बन जायेंगे । वहीं आईआईटी पटना से आए प्रो.नवीन कुमार निश्चल का शोधक्षेत्र "प्रकाश" रहा है । उन्होंने लेज़र तकनीक के बारे में गंभीरता से अपना विचार व्यक्त किया ।


विज्ञान पर आधारित इस सेमिनार में श्री दीपक कुमार विश्वकर्मा, सिकन्दर अंसारी, डॉ. दिनेश्वर पासवान, डॉ. राजीव कुमार झा, श्री राजीव झा, सना परवीन, डॉ. संजू यादव, डॉ. शकुन्तला, डॉ. ममता, डॉ. कृष्णकांत झा, प्रफुल्ल झा, डॉ. दस्तगीर आलम सहित कई वैज्ञानिक, शिक्षक एवं गवेषक भाग ले रहे हैं। इस अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार को सफल बनाने में मो.अनायत हुसैन, सुरेश प्रत्यूष, विक्की मण्डल, अर्चना कुमारी, रिया कुमारी, रोहित ब्रह्मानन्द, सुष्मिता कुमारी, नीतू, प्रीति, विकास कुमार झा, खुशबू, लक्ष्मी कुमारी एवं शिवानी का अहम रोल रहा । मधुबनी के इस ग्रामीण क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार

 जैसे आयोजन से लोगों में हर्ष व्याप्त है ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।