Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

अवैध शस्त्र सहित पाँच अपराधी गिरफ्तार : एसपी

 अवैध शस्त्र सहित पाँच अपराधी गिरफ्तार



न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


मधुबनी जिले के पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि एक आपराधिक गिरोह के सरगना एवं उनके गुर्गों को गुप्त सूचना के आधार पर अवैध पिस्टल, कट्टा, जिन्दा कारतूस, मोबाइल, मोटरसाइकिल एवं मिसफायर कारतूस के साथ आपराधिक योजना बनाते हुए भैरवस्थान थाना के पु.अ.नि. हिमांशु कुमार थाना के पदाधिकारी/सशस्त्र बलों ने एक साथ धर दबोचा।जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि दिनांक-09.02.2023 को समय 05.30 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि भैरवस्थान थानान्तर्गत समिया स्थित गैरेज के पास 05-06 अपराधकर्मी डकैती करने की योजना बना रहे हैं। उक्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, झंझारपुर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित करते हुए आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया । भैरवस्थान थाना के पु.अ.नि. हिमांशु कुमार थाना के पदाधिकारी/सशस्त्र बल के साथ प्रस्थान किए । इसी बीच सूचना मिली कि उक्त अपराधकर्मियों को बौकू झा अपने घर में लेकर गया हुआ है तथा वहीं घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं अपराधी। समय करीब 18ः30 बजे बौकू झा में अफरा-तफरी कर भागने लगा, जिसे बल के सहयोग से सभी अपराधकर्मियों को पकड़ कर अपने कब्जे में लिया गया। पकड़ाये अपराधकर्मियों के पास से पिस्टल, कारतूस, मोबाईल बरामद हुआ, जिसे विधिवत जब्त किया गया। इस संबंध में भैरवस्थान थाना कांड सं0-23/23, दिनांक-09.02.2023, धारा-399/402/414 भा.द.वि. एवं 25 (1-बी)ए /26/35 शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत दर्ज करते हुए उक्त 05 (पाँच) अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। 

उल्लेखनीय है कि अपराधकर्मी गौरी शंकर यादव, सत्यनारायण पंजियार, राहुल कुमार यादव के द्वारा पूर्व में भी आपराधिक घटना कारित किया गया है।


गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम एवं आपराधिक इतिहास :

1). गौरीशंकर यादव,उम्र-22 वर्ष, पिता-रामाशीष यादव, सा-रामनगर कालिकापुर, थाना- घोघरडीहा, जिला-मधुबनी। जिसका अपराधिक इतिहास निम्न है :-

i). भैरवस्थान थाना कांड संख्या-22/23, दिनांक-08.02.2023, धारा-392 भा.द.वि. एवं 27 शस्त्र अधिनियम।

ii). घोघरडीहा थाना कांड संख्या-18/23, दि0-01.02.2023, धारा-25 (1-बी)ए/26/35 शस्त्र अधिनियम।

iii). झंझारपुर थाना कांड संख्या-218/20, दिनांक-25.10.20, धारा-302/34 भा0द0वि0।

iv). पण्डौल थाना कांड संख्या-307/22, दिनांक-31.12.2022, धारा-392 भा.द.वि.

v). मधेपुर थाना कांड सं0-167/21, दिनांक-05.10.21, धारा-341/323/363/366(ए)/511/120(बी) भा.द.वि. एवं 8/12 पाॅक्सो एक्ट।

2). सत्यनारायण पंजियार,उम्र-19 वर्ष,पिता-जुगुतलाल पंजियार, सा-विसहरिया, थाना-घोघरडीहा, जिला-मधुबनी। जिसका अपराधिक इतिहास निम्न है :-

i). भैरवस्थान थाना कांड संख्या-22/23, दिनांक-08.02.2023, धारा-392 भा.द.वि. एवं 27 शस्त्र अधिनियम।

ii). पण्डौल थाना कांड संख्या-307/22, दिनांक-31.12.2022, धारा-392 भा.द.वि.।

3). राहुल कुमार यादव,उम्र-18 वर्ष, पिता-राम शंकर यादव, सा-मेंहथ नवटोलिया, थाना-भैरवस्थान, जिला-मधुबनी। जिसका अपराधिक इतिहास निम्न है :-

i). भैरवस्थान थाना कांड संख्या-22/23, दिनांक-08.02.2023, धारा-392 भा.द.वि. एवं 27 शस्त्र अधिनियम।

ii). पण्डौल थाना कांड संख्या-307/22, दिनांक-31.12.2022, धारा-392 भा.द.वि.।

4). शिव कुमार झा उर्फ बौकू झा, उम्र-58 वर्ष, पिता-स्व. महेश झा, सा-मेंहथ नवटोलिया, थाना -भैरवस्थान, जिला-मधुबनी।

5). विजय कुमार,उम्र-19 वर्ष, पिता-वसंत मुखिया, सा-मेंहथ नवटोलिया, थाना-भैरवस्थान, जिला-मधुबनी। 




गिरफ्तार हुए आरोपियों से बरामद हुए सामान का विवरण निम्न है :-

1). पिस्टल- 01

2). देशी कट्टा- 01

3). जिंदा कारतुस- 03

4). मिसफायर कारतूस- 01

5). मोबाईल- 07

6). मोटरसाईकिल- 02


गिरफ्तार हुए सभी आरोपियों को सुसंगत धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।