Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 4 February 2023

अवैध रूप से बिजली जलाते दो लोगों पर प्राथमिकी

 अवैध रूप से बिजली जलाने के आरोप में दो लोगों पर प्राथमिकी


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के विभिन्न गांवों में बिजली विभाग के जांच दल ने छापेमारी के दौरान अवैध रूप से विद्युत उपयोग करते दो लोगों को रंगे हाथ पकड़ा, जिसके बाद उक्त दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध हरलाखी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरलाखी कनीय विद्युत अभियंता राजीव रंजन, बासोपट्टी के सहायक विद्युत अभियंता सुनील कुमार, मानव बल विनय कुमार मेहरा एवं मो. जावेद अली संयुक्त रूप से छापेमारी के लिए निकले हुए थे। इसी क्रम में सोठगांव गांव निवासी साबिर अंसारी के द्वारा मीटर से पहले सर्विस तार को काटकर मीटर को बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते पाया गया। इनके विरुद्ध एक लाख बहत्तर हजार छह सौ छबीस रुपये का क्षतिपूर्ति राशि का उपयोग का आरोप है। वहीं कमतौल गांव निवासी राम नंदन महतो के द्वारा तार से टोका लगाकर अवैध रूप से विद्युत का उपयोग करते पाया गया । इनके विरुद्ध विभाग का दस हजार छह सौ पैंसठ रुपये का क्षति पहुंचाने का आरोप है।

इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।