Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

औद्योगिक इकाईयों के लिए सम्मेलन का आयोजन

 राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा औद्योगिक इकाईयों के लिए 

एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन



वेब पोर्टल पर अपनी विवरणियां स्वयं भरने के लिए संवेदनशील बनाने एवं  प्रेरित करने दी गयी जानकारी 


पटना : 8 फ़रबरी 2023


सांख्यिकी एवं कार्यक्रम मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग) क्षेत्रीय कार्यालय पटना के द्वारा औद्योगिक संघों एवं कारखाना अधिनियम 1948 सेक्षन 2एम(प) एवं 2एम(पप)  में पंजीकृत औद्योगिक इकाईयों को वेब पोर्टल पर अपनी विवरणियां स्वयं भरने के लिए संवेदनशील बनाने एवं  प्रेरित करने हेतु एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन पटना में आज किया गया ।


             सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि डा. अरुणीश चावला, अपर मुख्य सचिव, योजना एवं विकास विभाग, बिहार सरकार के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में सांख्यिकी, अर्थशास्त्र एवं योजना का देश के आर्थिक विकास में महत्व पर चर्चा की और  वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण का देश के सकल घरेलू उत्पाद की गणना में महत्त्व पर भी प्रकाश डाला।

         कार्यक्रम की अध्यक्षता एन. संगीता, उप महानिदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), पटना के द्वारा किया गया। मौके पर उन्होंने सर्वेक्षण के सफल संचालन के लिए उद्योगपतियों के सहयोग के महत्त्व पर जोर दिया और कहा कि सर्वेक्षण से एकत्र डाटा का उपयोग राष्ट्रीय आय के अनुमान औद्योगिक संरचना के अध्ययन, योजना, नीति निर्माण और तेजी से औद्योगिक विकास के लिए नीतियां बनाने में किया जाता है। उन्होंने कहा कि इसके जरिए पूंजी, रोजगार की स्थिति, कच्चा माल, इनपुट-आउटपुट अनुपात, मूल्यवर्द्धन, श्रम, टर्नओवर , जीएसटी आदि से संबंधित डेटा एकत्र किए जाते हैं। उप महानिदेशक ने कहा कि सर्वेक्षण से एकत्र जानकारी का उपयोग सांख्यिकीय उद्देश्यों के लिए होता है। सकल घरेलू उत्पाद में औद्योगिक क्षेत्र के योगदान का अनुमान लगाने और औद्योगिक विकास के लिए नीतियां बनाने में सरकार की मदद करने के लिए किया जाता है। 

            अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के निदेशक संजय पंसारी ने भी विषय पर प्रकाश डाला। वहीँ, उप निदेशक, परिमल ने अखिल भारतीय एवं बिहार राज्य स्तर पर प्रकाशित वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण की विशेषताओं पर चर्चा की। देवेन्द्र कुमार एवं कमलेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारियों ने औद्योगिक इकाईयों को वेब पोर्टल पर विवरणियां भरने का प्रशिक्षण दिया। साथ ही मनोज गुप्ता, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी ने सांख्यिकी संग्रहण एक्ट‘2008 पर विस्तृत चर्चा की। बी.एन.प्रसाद, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी ने विवरणियां भरने की परेशानियों एवं चिंताओं के निराकरण पर व्याख्या की। 

कार्यक्रम का संचालन सुधीर झा, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी ने किया। मौके पर बिहार इंडस्ट्रीज एशोसिएसन के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, कई औद्योगिक इकाईयों के निदेशक एवं प्रबंधक तथा कार्यालय के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।