"श्रम विभाग श्रमिकों के द्वार" कार्यक्रम के तहत रहिका प्रखंड के चयनित 7 पंचायतों में एक दिवसीय कैंप का हुआ आयोजन
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
श्रम विभाग श्रमिकों के द्वार कार्यक्रम के तहत श्रम अधीक्षक राकेश रंजन के नेतृत्व में रहिका प्रखंड के चयनित 7 पंचायतों में एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में रहिका प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत में मेगा कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें श्रम अधीक्षक राकेश रंजन के द्वारा स्थानीय मुखिया अब्दुर राजिक तथा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रहिका गोविंद कुमार की उपस्थिति में सैकड़ों महिलाओं एवं पुरुषों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई तथा सीएससी के माध्यम से ई-श्रम, लेबर कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि के लिए कैंप में ही ऑनलाइन आवेदन करवाया गया। साथ ही उपस्थित सभी लोगों को विभिन्न योजनाओं से संबंधित बुकलेट पंपलेट आदि का वितरण भी किया गया।
इसके अलावा मकसूदा पंचायत में मिहिर कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पंडौल, नाजिरपुर पंचायत में हितेश कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी खुटौना, ककरौल दक्षिणी में प्रेम कुमार शाह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी जयनगर, रहिका पंचायत में संतोष कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी घोघरडीहा , हुसैनपुर पंचायत में चंदन कुमार गुप्ता श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी झंझारपुर के द्वारा आज मेगा कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों के पंचायत स्तरीय कर्मियों तथा स्थानीय लोगों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई तथा विभिन्न योजनाओं से संबंधित बुकलेट, पैंफलेट आदि का वितरण किया गया।
आज के इस मेगा कैंप में श्रम संसाधन विभाग द्वारा श्रमिकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं यथा बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निबंधन एवं नवीकरण तथा बोर्ड द्वारा संचालित 16 योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गईं।
इसके अतिरिक्त बिहार शताब्दी असंगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना 2011, बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना 2008, ई-श्रम पोर्टल पर निबंधन, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा विभिन्न योजनाओं से संबंधित पंपलेट एवं बुकलेट का वितरण किया गया, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंच सके और अधिक से अधिक श्रमिक एवं उनका परिवार इन योजनाओं से लाभान्वित हो सके।
सभी कैंप के तहत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शिविर आयोजन स्थल पर फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर आदि से कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।
आज के इस कैंप में ककरौल के सरपंच संजीव कुमार, ककरौली पंचायत के वार्ड-2 के सदस्य, ऐटक के जिला अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा, हुसैनपर पंचायत के वार्ड 4 एवं 10 के सदस्य, रहिका पंचायत की मुखिया सबानाज, वार्ड 14 के सदस्य मोतीलाल यादव, ऐटक के जिला सचिव सत्यनारायण राय, पंचायत समिति 2 फातिमा खातून आदि उपस्थित थे।
वार्ड सदस्य मुखिया यादव मधुबनी जिला निर्माण श्रमिक यूनियन के प्रतिनिधि यहां पंचायत समिति सदस्य फातिमा खातून एवं भी शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment