Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 19 फ़रवरी 2023

बासोपट्टी पुलिस ने लूटकांड के आरोपी को किया गिरफ्तार

 लूटकांड मामले में पुलिस ने बाइक एवं मोबाइल बरामद किया : एक गिरफ्तार


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

19:02:2023


मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना पुलिस ने बाइक एवं मोबाइल लूटपाट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान देवधा थाना क्षेत्र के पिठवाटोल निवासी दीपक यादव के रूप में की गई है।

इस सम्बन्ध में स्थानीय थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सिमराढ़ी जोंकी गाँव के पुल के निकट अज्ञात अपराधियों के द्वारा रात में पिस्टल के बल पर बाइक एवं मोबाइल लूट लिया गया था। इस मामले को लेकर बासोपट्टी थाना में कपड़ा व्यवसायी गौतम कुमार ने एफआईआर दर्ज करवाया था। प्राथमिकी में बताया गया था कि सिमराढ़ी गाँव के पुल के निकट से गुजर रहे थे। इस दौरान अज्ञात लोगों ने पिस्तौल के बल पर मोबाइल तथा बाइक लूट लिया था। पुलिस के समक्ष पकड़े गए अभियुक्त ने चार लोगों से मिलकर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया है।


इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस इस मामले में अनुसंधान कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड