Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 9 February 2023

मवेशी घर एवं पुआल की टाल में आग से हज़ारों का नुकसान

 हरसुआर गांव में मवेशी घर एवं गंगौर में दर्जनों पुआल की टाल में लगी आग : हजारों का नुकसान



न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में आगजनी से हजारों की संपत्ति राख हो गई।

दरअसल हरसुआर गांव निवासी फिरन राम के मवेशी घर में बुधवार की रात अचानक आग लग गई। इस संबंध में पीड़ित गृहस्वामी ने बताया कि घर में आग लगने से एक गाय झुलस गई, साथ ही घर में रखे  चार कोठियों में रखे कई क्विंटल अनाज समेत कपड़े सब जल गए, जिससे हजारों का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना के वक्त हम सपरिवार सो रहे थे। इसी क्रम में रात करीब बारह बजे जब गाय चिल्लाने लगी, तो हम सब जगे और किसी तरह गाय को बाहर निकाले, फिर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। वहीं गंगौर गांव स्थित पुरनी पोखर भिंडा पर कई किसानों



द्वारा लगाई गई पुआल की ढ़ेर बुधवार की रात आग लगने से जल कर राख हो गई है। पीड़ित किसान राजनंदन यादव,संजय यादव,रामेश्वर यादव सहित अन्य किसानों ने बताया कि पुआल में आग असामाजिक तत्त्वों के द्वारा लगाई गई । किसानों ने बताया एक साथ सभी पुआल की टाल में आग लगा दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर साहरघाट एवं बेनीपट्टी से मिनी अग्निशमन वाहन पहुंची, लेकिन तब तक दर्जनों पुआल की टाल राख हो चुकी थी। इधर पीड़ित किसानों के समक्ष मवेशियों के चारे को लेकर संकट उत्पन्न हो गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।