Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 31 March 2023

5 शराब कारोबारी 4 कार, दो बाइक और भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी



दिनांक-31.03.2023 को मधुबनी पुलिस (भैरवस्थान थाना) द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-पटृीटोल स्थित गाछी (बगीचा) में औचक छापामारी/तलाशी किया गया। उक्त छापामारी/तलाशी के क्रम में 05 शराब कारोबारियों को 04 कार, 02 मोटरसाईकिल एवं 269 काॅर्टून में 2410.56 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी विवरणी निम्न प्रकार है- 


गिफ्तारी-05

01. गंगा प्रसाद यादव, उम्र-45 वर्ष, पिता-राम लखन यादव, सा0-सिसवा बरही, थाना-फुलपरास, जिला-मधुबनी।

02. संजीत कुमार सिंह, उम्र-29 वर्ष, पिता-सरोवर सिंह, सा0-भरतपटृी, थाना-कलुआही, जिला-मधुबनी।

03. आशाराम मंडल, उम्र-45 वर्ष, पिता-जनक मंडल, सा0-खुशीयालपटृी, थाना-खुटौना, जिला-मधुबनी।

04. उमेश मंडल, उम्र-38 वर्ष, पिता-रामलखन मंडल, सा0-मौआ, थाना-बरसाईन, जिला-सप्तरी (नेपाल)।

05. सबुरी यादव, उम्र-40 वर्ष, पिता-शैनी लाल यादव, सा0-मौआ, थाना-बरसाईन, जिला-सप्तरी (नेपाल)।





बरामदगी

01. Royal Green विदेशी शराब-209 काॅर्टून (3696 बोतल में 1870.560 लीटर)

02. Episode  विदेशी शराब-39 काॅर्टून (936 बोतल में 351 लीटर)

03. Officer’s Choice Blue विदेशी शराब-21 काॅर्टून (252 बोतल में 189 लीटर)

कुल-269 काॅर्टून (4884 बोतल में 2410.560 लीटर विदेशी शराब।

04. चार पहिया वाहन (कार)-04

05. मोटरसाईकिल- 02

06. मोबाईल- 06

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।