Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 31 March 2023

5 शराब कारोबारी 4 कार, दो बाइक और भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी



दिनांक-31.03.2023 को मधुबनी पुलिस (भैरवस्थान थाना) द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-पटृीटोल स्थित गाछी (बगीचा) में औचक छापामारी/तलाशी किया गया। उक्त छापामारी/तलाशी के क्रम में 05 शराब कारोबारियों को 04 कार, 02 मोटरसाईकिल एवं 269 काॅर्टून में 2410.56 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी विवरणी निम्न प्रकार है- 


गिफ्तारी-05

01. गंगा प्रसाद यादव, उम्र-45 वर्ष, पिता-राम लखन यादव, सा0-सिसवा बरही, थाना-फुलपरास, जिला-मधुबनी।

02. संजीत कुमार सिंह, उम्र-29 वर्ष, पिता-सरोवर सिंह, सा0-भरतपटृी, थाना-कलुआही, जिला-मधुबनी।

03. आशाराम मंडल, उम्र-45 वर्ष, पिता-जनक मंडल, सा0-खुशीयालपटृी, थाना-खुटौना, जिला-मधुबनी।

04. उमेश मंडल, उम्र-38 वर्ष, पिता-रामलखन मंडल, सा0-मौआ, थाना-बरसाईन, जिला-सप्तरी (नेपाल)।

05. सबुरी यादव, उम्र-40 वर्ष, पिता-शैनी लाल यादव, सा0-मौआ, थाना-बरसाईन, जिला-सप्तरी (नेपाल)।





बरामदगी

01. Royal Green विदेशी शराब-209 काॅर्टून (3696 बोतल में 1870.560 लीटर)

02. Episode  विदेशी शराब-39 काॅर्टून (936 बोतल में 351 लीटर)

03. Officer’s Choice Blue विदेशी शराब-21 काॅर्टून (252 बोतल में 189 लीटर)

कुल-269 काॅर्टून (4884 बोतल में 2410.560 लीटर विदेशी शराब।

04. चार पहिया वाहन (कार)-04

05. मोटरसाईकिल- 02

06. मोबाईल- 06

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।