Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, 22 March 2023

'बमबम' बने इप्टा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव

 मधुबनी इप्टा के इंद्रभूषण रमण ’बमबम’ बने इप्टा के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव



न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


डाल्टनगंज पलामू में भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) का तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय सम्मेलन प्रत्येक चार साल पर आयोजित होता है लेकिन कोविड के कारण यह सात साल पर आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में बिहार, केरल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों के लगभग 600 लोक कलाकारों और सदस्यों ने अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किए एवं अपने क्षेत्र के कलाओं की प्रस्तुति दी। सम्मेलन के पहले दिन शहर में रंगयात्रा निकाली गई, जिसमें 18 राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। संध्या में मुख्य आकर्षण के तौर पर मशहूर सूफी गायक मीर मुख्तार अली साहब ने अपनी प्रस्तुति से समाँ बांध दिया। सम्मेलन के दूसरे दिन प्रतिनिधि का विभिन्न विषयों पर सत्र आयोजित किए गए और एक कार्यशाला के तौर पर इसे आयोजित किया गया। सम्मेलन के अंतिम दिन प्रतिनिधि सत्र के साथ निवर्तमान राष्ट्रीय महासचिव के प्रतिवेदन पर विचार विमर्श किया गया एवं नए प्रतिनिधित्व का चुनाव के माध्यम से चयन किया गया। इसमें प्रख्यात नाट्य निर्देशक प्रसन्ना को अध्यक्ष, रंगकर्मी राकेश वेदा को कार्यकारी अध्यक्ष एवं नाट्य निर्देशक तनवीर अख्तर को राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया। इसके साथ ही मधुबनी इप्टा के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं कार्यकारिणी सदस्य इन्द्र भूषण रमण ’बमबम’ को राष्ट्रीय संयुक्त सचिव के पद पर चयन किया गया। इस सम्मेलन में मधुबनी इप्टा का प्रतिनिधित्व सचिव रंजीत रॉय, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार, संयुक्त सचिव पूजा कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक आकाश एवं पंचम प्रकाश ने किया। कार्यक्रम का समापन नेहा सिंह राठौर के गायन से हुआ।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।