Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 23 March 2023

उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम का समापन

 पटना : 23:03:2023



एम.एस.एम.ई-विकास कार्यालय, पटना द्वारा बायो-प्लास्टिक निर्माण विषय पर छः साप्ताहिक उद्यमिता-सह-कौशल विकास कार्यक्रम का हुआ समापन सह सर्टिफिकेट वितरण समारोह

 

पटना-23-3-2023

एम.एस.एम.ई-विकास कार्यालय, पटना द्वारा बायो-प्लास्टिक निर्माण विषय पर छः साप्ताहिक उद्यमिता-सह-कौशल विकास कार्यक्रम (17.01.2023 से 28.02.2023 तक) का समापन सह सर्टिफिकेट वितरण समारोह समापन कार्यक्रम का आज आयोजन एम.एस.एम.ई-विकास कार्यालय, पटना के सभागार में किया गया। 

कार्यक्रम में 27 संभावित उद्यमिओं/युवाओं/युवतियों नें सफलतापूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करने में विभिन्न बैंक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पटना; सीपेट, हाजीपुर एवं अन्य संबन्धित विभागों का अहम योगदान रहा। कार्यक्रम में सम्मिलित अधिकतम प्रतिभागियों द्वारा बायो-डीग्रेडबल प्लास्टिक निर्माण से संबन्धित


प्रोजेक्ट रिपोर्ट/प्रस्ताव विभिन्न बैंक में ऋण हेतु जमा किया गया है एवं इन प्रोजेक्ट्स के लिए वांछित ऋण बैंक द्वारा निकट भविष्य में जारी किया जाना संभावित है। कार्यक्रम के दौरान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय, पटना के निदेशक प्रदीप कुमार, आई.ई.डी.एस द्वारा एमएसएमई सैक्टर के विकास के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम

उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए मीडिया से अनुरोध किया गया कि आप इन योजनाओं का राज्य के अधिक से अधिक उद्यमिओं द्वारा लाभ उठाने हेतु बृहद प्रचार प्रसार में मीडिया कवरेज के माध्यम से सहयोग करें। इस कार्यक्रम में डॉक्टर (प्रोफेसर) अशोक कुमार घोष, अध्यक्ष, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही मो. हानिफ मेवाती, राज्य निदेशक, केवीआईसी, पटना, अनुपम सिन्हा, सहायक तकनीकी अधिकारी, सीपेट, हाजीपुर, लेफ्टिनेंट कर्नल मोहित चौहान, बिहार रेजिमेंटल सेंटर, पटना, रविकान्त, सहायक निदेशक, एम.एस.एम.ई-विकास कार्यालय, पटना, रंजीत कुमार चौबे, एजीएम, पंजाब नेशनल बैंक, अंचल कार्यालय, पटना मौजूद रहे। 

कार्यक्रम का संचालन गोपाल कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक, एम.एस.एम.ई-विकास कार्यालय, पटना ने किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।