Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 7 March 2023

आपसी कटुता भुलाकर खेलें होली : कामिनी साह

 होली स्नेह मिलन समारोह में महिलाओ ने एक दूसरी को दी शुभकामनाएँ


आपसी कटुता को भुलाकर मनाए होली : सामाजिक समरसता के साथ स्नेह, प्रेम और भाईचारा का संचार कर होली मनाएँ :- कामिनी साह 




माँ अन्नपूर्णा महिला मंच, जयनगर में महिलाओं ने फूलों की होली खेलकर मिलन समारोह का आयोजन किया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था की एक्टिव सदस्या कामिनी साह के द्वारा एक-दूसरी महिलाओं एवं सिलाई मशीन सेंटर की प्रशिक्षुओं को अबीर गुलाल लगाकर किया गया।

होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कामिनी साह ने कहा कि होली प्रेम और सद्भावना का त्योहार है, इस अवस


र पर आपसी कटुता को भुलाकर प्रेम पूर्वक रंगोत्सव को मनाना चाहिए।

वहीं, रानी कुमारी ने शुभकामना देते हुए कहा कि रंगोत्सव के पावन पर्व पर सामाजिक समरसता के साथ स्नेह, प्रेम और भाईचारा का संचार करें। 

इस दौरान सिलाई सिखाने वाली प्रशिक्षक ने कहा कि यह पर्व हर धर्म, संप्रदाय, जाति के बंधन खोलकर भाई-चारे का संदेश देता है, साथ ही रसिया गाकर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

मौके पर संस्था के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत ने कहा है कि सभी लोग उत्साह पूर्वक होली खेलें और मिलावटी रंगों के दुष्प्रभाव को देखते हुए उससे दूर रहें, साथ ही स्वास्थ्य को हानि पहुंचाने वाले रंगों और गुलाल के इस्तेमाल से बचें। 

इस अवसर पर उन्होंने अपील की है कि जबरदस्ती बल प्रयोग के द्वारा होली ना खेलें, जिससे दूसरों को बुरा लगे। उन्होंने सभी प्रकार के नशे के सेवन से दूर रहने की अपील भी की है। 

उन्होंने कहा कि विशेषकर नौजवानों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आपके व्यवहार से दूसरों को परेशानी ना हो। इसलिए हुड़दंग न मचाएं। उन्होंने कहा कि डीजे का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। ऐसे में डीजे का इस्तेमाल न करें। साथ ही किसी भी लाऊड स्पीकर पर ऐसा अश्लील या भ्रामक गाना न बजाएं, जिससे किसी भी व्यक्ति अथवा समूह की भावना को ठेस पहुंचती हो।

इस मौके पर माँ अन्नपूर्णा महिला मंच की दर्जनों सदस्या एवं कई लड़कियाँ मौजूद रही।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।