शहर से लेकर गांव तक हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर अष्टयाम एवं कलश शोभायात्रा निकाली गई
सिटी रिपोर्टर : मधुबनी
नव वर्ष के प्रथम दिन और चैत्र नवरात्र के पावन पर्व के अवसर शहर से सटे आदर्श ग्राम भच्छी स्थित ब्रह्म स्थान पहुंच कर सैकड़ों श्रद्धालु महिलाएं भक्ति भाव से पूजन किया ।
बता दें कि सुबह के सात बजे बैंड बाजा के साथ पारंपरिक परिधान में कलश शोभा यात्रा में सैकड़ों महिलाएं
पूरे गांव की परिक्रमा की ।
इसी श्रंखला में " हिन्दू नव वर्ष के आगमन पर भच्छी ग्रामवासियों के द्वारा 24 घंटे तक ब्रह्मस्थान परिसर में अष्ट्यम संगीत मय , भक्तिपूर्ण माहौल में लोग लीन रहे ।
मौके पर समाज देवी अरुण राय, बब्बू सिंह सहित ग्रामीणों ने कलश यात्रा का शुभारंभ फीता काट कर किया ।
उन्होंने शुभ कामना देते हुए कहा कि नव वर्ष के पावन अवसर पर तथा चैत्र नवरात्र में माता रानी आप सभी की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करे ।
मौके पर पर समाज सेवी गगन झा,
अध्यक्ष जगन्नाथ राय, सचिव विपुल राय, कोषाध्यक्ष शिव शंकर ठाकुर, आशीष ठाकुर,
अजय कुमार झा, बबलू मंडल ,पवन मंडल ,मोहन कीर्तन मंडली बसुरी पासवान, संजय यादव, विनोद मुखिया और शुष्क मंडल मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment