Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 23 March 2023

नवरात्र में निकली कलश शोभायात्रा

 शहर से लेकर गांव तक हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्र के पावन पर्व  पर अष्टयाम एवं कलश शोभायात्रा निकाली गई 


सिटी रिपोर्टर : मधुबनी


नव वर्ष के प्रथम दिन और चैत्र नवरात्र के पावन पर्व के अवसर शहर से सटे आदर्श ग्राम भच्छी स्थित ब्रह्म स्थान पहुंच कर  सैकड़ों श्रद्धालु महिलाएं भक्ति भाव से पूजन  किया ।

बता दें कि सुबह के सात बजे बैंड बाजा के साथ पारंपरिक परिधान में  कलश शोभा यात्रा में   सैकड़ों  महिलाएं 

पूरे गांव की परिक्रमा की ।

इसी श्रंखला में " हिन्दू नव वर्ष के आगमन पर  भच्छी ग्रामवासियों के द्वारा  24 घंटे तक ब्रह्मस्थान परिसर में अष्ट्यम  संगीत मय , भक्तिपूर्ण माहौल में लोग लीन रहे । 



मौके पर समाज देवी अरुण राय,  बब्बू सिंह सहित ग्रामीणों ने  कलश यात्रा का शुभारंभ  फीता काट कर किया ।  

   उन्होंने शुभ  कामना देते हुए कहा कि नव वर्ष के पावन अवसर पर  तथा चैत्र नवरात्र में माता रानी आप सभी की सारी मनोकामनाएं पूर्ण करे ।


मौके पर पर  समाज  सेवी गगन झा,

अध्यक्ष जगन्नाथ राय, सचिव विपुल राय, कोषाध्यक्ष शिव शंकर ठाकुर, आशीष ठाकुर, 

  अजय कुमार झा, बबलू मंडल ,पवन मंडल ,मोहन कीर्तन मंडली बसुरी पासवान, संजय यादव, विनोद मुखिया और शुष्क मंडल मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।