Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 23 March 2023

राजनगर में 20BN SSB ने क्रिकेट मैच जीता

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


 दिनांक 23/03/2023 को 18वीं वाहिनी  स .सी. ब,राजनगर  के राज परिसर में चल रहे Inter BN Cricket Competition टूर्नामेंट का तीसरा मैच 20वीं वाहिनी  स .सी. ब, सीतामढी  और  48वी वाहिनी स. सी. ब  जयनगर के बीच खेला गया, जिसका शुभारंभ श्री अरविन्द वर्मा, कमांडेंट 18 वी वाहिनी  स .सी. ब,राजनगर द्वारा किया गया I इस मुकाबले में  48वीं वाहिनी स. सी. ब जयनगर ने टॉस जीता और  पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया I इसमें 48वी वाहिनी बैटिंग करते हुए 12 ओवर में 08 विकेट के नुकसान पर मात्र 74 रन ही बना पाया और जीतने के लिए 75 रन का लक्ष्य दिया । इसके जवाब में 20वी वाहिनी स. सी. ब. सीतामढी  ने  मात्र 5.5 ओवर में 03 विकेट के नुकसान पर 80 रन  बनाकर 07 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया  I  मैच के समापन के तत्पश्चात श्री अरविन्द वर्मा , कमांडेंट 18 वी वाहिनी  स .सी. ब,राजनगर द्वारा सभी खिलाड़ियों को  प्रोत्साहित किया गया I इस मौके पर श्री शैलेन्द्र कुमार पांडेय, द्वितीय कमान अधिकारी, श्री अमित कुमार कुशवाहा, उप कमांडेंट, श्री जीत सिंह, उप कमांडेंट, श्री बृजेश कुमार यादव, उप कमांडेंट उपस्थित थे  I  अंत में कमांडेंट के द्वारा सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई I


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।