Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 25 April 2023

14 एनसीसी कैडेट सेंट्रल कैम्प के लिए चयनित

 मधुबनी के 14 एनसीसी कैडेट्स सेंट्रल कैम्प के लिए चयनित


34 बिहार बटालियन एनसीसी के 14 कैडेटों का चयन आज वाट्सन स्कूल के मैदान में उनके शारीरिक फिटनेस के आधार पर दो सेंट्रल कैम्प के लिए किया गया । विदित हो उत्तरप्रदेश के श्रावस्ती और सिक्किम के नामची में दो सेंट्रल कैम्प एनसीसी महानिदेशालय लगाने जा रहा है । यूपी ट्रैक-2 कैम्प, श्रावस्ती के लिए सीनियर डिवीज़न से  कैडेट हिमांशु कुमार,अभिषेक कुमार, अजीत कुमार,राहुल कुमार शर्मा, मन्टुन कुमार सिंह, सुभाष नाथ झा, रामाधीन यादव एवं जूनियर डिवीज़न से कैडेट केशव कुमार यादव, करण कुमार, इंद्रजीत कुमार एवं मो.नसरुद्दीन का चयन किया गया है । वहीं सिक्किम के नामची में लगनेवाले  सिक्किम ट्रैक-2 कैम्प के लिए सीनियर विंग से कैडेट पूर्णिमा कुमारी एवं जूनियर विंग से कैडेट संगीता कुमारी तथा शारदा कुमारी का चयन किया गया है । 




कैडेटों का चयन करते समय कमांडिंग अफसर ले.कर्नल प्रभाकरण के.पी., सू.मे. के.बी.आले, सू. संजय कुमार एवं गंगा गुरुंग उपस्थित थे । ले.कर्नल प्रभाकरण ने सभी चयनित कैडेटों को शुभकामनाएं दी और इस विशेष कैम्प में होनेवाले प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।