Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

मंटू, अनीशा और ममता राज्यपाल द्वारा सम्मानित

 राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मंटू,अनीशा व ममता को महामहिम राज्यपाल ने किया सम्मानित 


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


महामहिम राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक पीयूष परांजपे के नेतृत्व में एक कार्यक्रम आयोजित कर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार विजेताओं को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया । साथ ही महामहिम  सभी विजेताओं से एक-एक करके उनके कार्यों से अवगत हुए और आगे बिहार को और कैसे बेहतर बनाया जा सके, उसका सुझाव लिये । विदित हो कि मंटू कुमार यादव इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार प्राप्त करने के बाद देश के युवाओं को अपने सारे कार्यों को राष्ट्रहित के कसौटी पर कसकर करने के उद्देश्य से फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया नामक संस्थान की स्थापना कर हजारों युवाओं के प्रेरणास्रोत बन गए हैं,मंटू फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा स्लम बस्तियों में चलाए जा रहे मुहिम "पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा


इंडिया",रक्तदान,मिशन आदिशक्ति आदि से महामहिम को अवगत कराया। वहीं अनीशा एवं ममता शिक्षा एवं संस्कृति के क्षेत्र में विशेष कार्य कर रही हैं । अनीशा एवं ममता द्वारा पिछले छः सालों से एक पीपल के पेड़ के नीचे नि:शुल्क शिक्षा दिया जा रहा है ।साथ ही ये दोनों लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मार्शल आर्ट की भी प्रशिक्षण गांव गांव जा कर दे रही हैं ।  ये कत्थक को भी पूरे देश में राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत कर अपनी संस्कृति को बढ़ा रही है । महामहिम राज्यपाल ने इन तीनों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड