Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 3 अप्रैल 2023

वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट स्वीकृति हेतु विशेष बैठक

 वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट स्वीकृति हेतु बोर्ड की विशेष बैठक


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी



मधुबनी जिले के जयनगर नगर पंचायत में सोमवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट स्वीकृति हेतु बोर्ड की विशेष बैठक मुख्य पार्षद कैलाश पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई।मुख्य पार्षद ने बताया कि सभी पार्षदों के द्वारा सर्व सम्मति से 90 करोड़ 8 लाख का बजट  पास किया गया है। मुख्य पार्षद ने बताया कि शहर के सर्वांगीण विकास के लिए सभी बिन्दुओं पर ध्यान में रखते हुए बजट को बनाया गया है। बजट संतुलित है, जिसमें न.पं. क्षेत्र के विकास पर जोर दिया गया है। वर्षा से जल निकासी की मांग को पूरा करते हुए जल निकासी हेतु 2 करोड़ रुपए का प्रावधान है। शहर में आम आदमी को राहत पहुंचाने के लिए किसान भवन के जीर्णोद्धार के लिए एक करोड़ रुपये का प्रावधान, एकमात्र पार्क के लिए 50 लाख रुपये का प्रावधान है।बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. इंद्र कुमार मंडल, उप मुख्य पार्षद माला देवी, वार्ड पार्षद मोहन कुमार राय, सूर्य नारायण ठाकुर, शिवजी पासवान, विनोद शर्मा, मंजुला देवी, राम अशीष साह, हनुमान मोर, रीना गुप्ता, जरीना खातून, मंगली देवी, राम बाबू पासवान, नरेश राम एवं प्रधान लिपिक मोहन कुमार समेत अन्य मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड