Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 29 अप्रैल 2023

हरलाखी में हुए लूटकांड का उद्भेदन

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

    दिनांक-29.04.2023


    हरलाखी थानान्तर्गत दिनांक-20.04.2023 को हुए लूट कांड का सफल उद्भेदन करते हुए मधुबनी पुलिस (हरलाखी थाना) द्वारा दिनांक-28.04.2023 को एक अपराधी को लूटे हुए रूपया, बैग, घटना में प्रयुक्त मोबाईल, देशी पिस्टल का मैग्जीन एवं अन्य सामानों के साथ  गिरफ्तार किया गया, जिसकी विवरणी निम्न प्रकार है:-



गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम/पता:-

01. राकेश कुमार यादव, पिता-स्व0 लक्ष्मेश्वर यादव, ग्राम-बलुआही, थाना-हरलाखी, जिला-मधुबनी।


बरामदगी:-

01. लूट का रूपया- 30,000/- (तीस हजार रूपया)

02. लूटा गया काला बैग-        01

03. लूटा गया आधार कार्ड- 01

04. घटना में प्रयुक्त मोबाईल- 01 

05. पंजाब नेशनल बैंक का पासबुक- 10 

06. देशी पिस्टल का मैग्जीन- 02

07. मोबाईल- 03

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड