Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 1 May 2023

यहाँ हर ओर शिव ही शिव

 यहाँ हर ओर शिव ही शिव


कोलार से उदय कुमार झा की खास रिपोर्ट : 


इतिहास में हमने पढ़ा है कि भारत को "सोने की चिड़िया" कहा जाता था । विदेशी आक्रान्ता इसी के कारण भारत पर बार-बार हमला करते थे । भारत को "सोने की चिड़िया" बनानेवाला इलाका कर्णाटक का कोलार ज़िला है, जहाँ सोने की खानें पाई जाती हैं । सोने की खानों के लिए विश्वप्रसिद्ध कोलार ज़िला आज इसलिए भी प्रसिद्धि पा रहा है,क्योंकि यहाँ साक्षात शिवलोक बस गया है । यहाँ "कोटि लिंगेश्वर" नामक मन्दिर है, जहाँ पहुँचते ही चारों ओर शिवलिंगों का ही दर्शन प्राप्त होता है । एशिया का सबसे बड़ा और सबसे ऊँचा शिवलिंग भी यहीं स्थापित होने की बात बताई गई । शिव के साथ ही नंदी की भी बहुत ऊँची और विशाल प्रतिमा यहाँ स्थापित है । यहाँ पहुँचने का रास्ता भी नयनाभिराम है, जो यात्रा के दौरान आँखों को शुकून देता है । छोटी-छोटी पहाड़ियों और झीलों , बड़े-लंबे पेड़ों ने जैसे रास्ते को इतना खूबसूरत बना दिया है, मानो रास्ते की थकावट का अनुभव ही नहीं होता । मन्दिर के पास पहुँचते ही 108 फुट ऊँचे शिवलिंग का दर्शन पाते ही श्रद्धालुओं का मन हर्षित हो जाता है । कतारबद्ध होकर टिकट कटाने के बाद जब मन्दिर के अंदर प्रवेश किया जाता है तो चारों ओर शिवलिगों का ही दर्शन होता है । बीच में तीन मन्दिर बने हुए हैं, जिनमें कई देवी-देवताओं के साथ ही साम्ब सदाशिव के दर्शन होते हैं । बीच-बीच में श्रद्धालुओं के बीच - नमः पार्वतीपतये, हर हर महादेव - का जयघोष भी होता रहता । छोटे-बड़े लाखों शिवलिंग इस मंदिर में एक साथ देखे जा सकते हैं । मन्दिर परिसर के अंदर 40 रुपये, 60 रुपये और 100 रुपये मूल्य के लड्डू मिलते हैं । मन्दिर परिसर में तीर्थयात्रियों के लिए भोजन, पानी, शौचालय की भी व्यवस्था है । 1980 ई.में इस मंदिर की रचना स्वामी साम्ब शिवमूर्त्ति द्वारा करवाई गई, ऐसा वहाँ के लोगों ने बताया । 33 मीटर ऊँचा शिवलिंग, 11 मीटर ऊँचा नंदी और मन्दिर परिसर में स्थापित लाखों शिवलिंग यहाँ बरबस लोगों को आने को विवश कर देते हैं । यहाँ लोग निर्धारित शुल्क जमाकर शिवलिंग दान भी करते हैं और उस शिवलिंग के पास दाता का नाम भी लिख दिया जाता है । 

इस प्रकार, पूरे विश्व का अनोखा शिव मंदिर है - कोटि लिंगेश्वर मन्दिर ।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।