Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, 8 May 2023

रेलवे द्वारा पिछले अप्रैल में 126.46 मीट्रिक टन की मासिक ढुलाई दर्ज

 भारतीय रेलवे ने अप्रैल 2023 के लिए 126.46 मीट्रिक टन की मासिक ढुलाई दर्ज की


अप्रैल महीने में वृद्धिशील लोडिंग 4.25 मिलियन टन रही, अप्रैल 2022 के आंकडों की तुलना में 3.5 प्रतिशत अधिक है


अप्रैल में रेलवे का माल ढुलाई राजस्‍व 7 प्रतिशत बढ़कर 13,893 करोड़ रूपये हुआ, यह अप्रैल 2022 में 13,011 करोड़ रूपये था


दिल्ली : 08:05:2023


भारतीय रेल ने अप्रैल 2023 में 126.46 मीट्रिक टन की मासिक माल ढुलाई दर्ज  की है। अप्रैल महीने में वृद्धिशील लोडिंग अप्रैल 2022 की तुलना में 4.25 मीट्रिक टन रही, यानी इसमें 3.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। अप्रैल में माल ढुलाई राजस्‍व 7 प्रतिशत बढ़कर 13,893 करोड़ रूपये हो गया, जबकि यह 2022 में 13,011 करोड़ रूपये था।



भारतीय रेल ने अप्रैल 2023 में 62.39 मीट्रिक टन कोयले की लोडिंग की। अप्रैल 2022 में कोयले की लोडिंग 58.35 मीट्रिक टन थी। भारतीय रेल ने 14.49 मीट्रिक टन लौह अयस्‍क की लोडिंग की, सीमेंट की लोडिंग 12.60 मीट्रिक टन, शेष अन्‍य वस्‍तुओं 9.03 मीट्रिक टन, 6.74 मीट्रिक टन कंटेनर्स,  5.64 मीट्रिक टन इस्‍पात, 5.11 मीट्रिक टन खाद्यान्‍न, 4.05 मीट्रिक टन खनिज तेल और 3.90 मीट्रिक टन उर्वरकों की लोडिंग की।


भारतीय रेल ने ‘’हंग्री फॉर कार्गो’’ मंत्र का पालन करते हुए व्‍यापार करने में सहजता के साथ-साथ स्‍पर्धी कीमतों पर सेवा वितरण में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। इस प्रयास के फलस्‍वरूप पारंपरिक तथा गैर-पारंपरिक सामग्रियों में रेलवे में नए यातायात आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।