Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 14 मई 2023

भारी मात्रा में शराब के साथ कई वाहन जब्त

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

दिनांक-14.05.2023


मधुबनी पुलिस द्वारा दिनांक-13/14.05.2023 की रात्रि में शराब कारोबारियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए एक कन्टेनर, एक स्कार्पियो एवं 12170 बोतल में 3048 लीटर विदेशी/नेपाली देशी शराब जप्त किया गया तथा उत्तर प्रदेश के निवासी एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया,  जिसकी विवरणी निम्न प्रकार है-

सकरी थाना:- 



गिरफ्तार शराब कारोबारी का नाम पता-

01. अरूण कुमार सिंह, पिता-रोहिताश सिंह, ग्राम-भरसौली मुस्तफाबाद कसेरी, थाना-कासगंज, जिला-कासगंज,  राज्य- उत्तर प्रदेश।

बरामदगी-

01. ट्रक (कन्टेनर)- 01

02. मोबाईल- 01

03. विदेशी शराब- 10800 बोतल में 2637 लीटर।

अंधरामठ थाना:-

बरामदगी-

01. स्कार्पियो- 01

02. नेपाली देशी शराब- 950 बोतल में 285 लीटर।

ललमनिया ओ0पी0:-

बरामदगी-

01. नेपाली देशी शराब- 420 बोतल में 126 लीटर।


कुल बरामदगी-

10800 बोतल में 2637 लीटर विदेशी शराब।

1370 बोतल में 411 लीटर नेपाली देशी शराब।

12170 बोतल में 3048 लीटर विदेशी/नेपाली देशी शराब

01 ट्रक (कन्टेनर)

01 स्कार्पियो

01 मोबाईल।

गिरफ्तार शराब कारोबारी से गंभीरता से पूछताछ कर और कई अहम जानकारी जुटाने का प्रयास पुलिस कर रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड