Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 10 मई 2023

नेपाली देशी शराब एवं गाँजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

दिनांक-10.05.2023  


मधुबनी पुलिस (ललमनिया ओ0पी0) द्वारा दिनांक-09/10.05.2023 को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न स्थानों पर चेकिंग के क्रम में 02 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया तथा 441 लिटर नेपाली देशी शराब एवं 25 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया, जिसकी विवरणी निम्न प्रकार है:- 



गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम पता-

01. मो0 अल्ताफ, पे0-मो0 हसन, सा0 &थाना-खुटौना, जिला-मधुबनी।

02. मो0 नौसाद, पे0-मो0 फूलहसन, सा0 & थाना-खुटौना, जिला-मधुबनी।


बरामद सामग्रियों की विवरणी-

01. गांजा - 25 किलोग्राम।

02. नेपाली देशी शराब- 441 लीटर

03. ऑटोरिक्शा- 01

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड