विभिन्न विभागों के तकनीकी पदाधिकारियों के साथ एसडीओ ने किया समीक्षात्मक बैठक
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिले के जयनगर के अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में विभिन्न विभागों के तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम वीरेंद्र कुमार ने की। एसडीएम ने आगामी बाढ़ को देखते हुए कमला नहर प्रमंडल राष्ट्रीय, उच्च पथ, पीएचइडी एवं पंचायती राज के सभी तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक की गई, जिससे कि बाढ़ के पूर्व तैयारी हो सके और किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न न हो सके । बाढ़ आने की स्थिति में बचाव के तैयारियों की समीक्षा की गई।
एसडीएम ने सभी पदाधिकरियों को निर्देश दिया गया कि बाढ़ से पूर्व एवं सुखाड़ की स्थिति में किसी भी तरह का व्यवधान नहीं रहना चाहिए और परेशानी नहीं आनी चाहिए।
उक्त बैठक को संबोधित करते हुये एसडीएम ने सड़क और सड़क निर्माण से जुड़े अभियंताओं और तकनीकी पदाधिकारियों को कहा कि वह हर हाल में सड़क के लंबित कार्यों को पूरा कर लें, ताकि लोगों को आवागमन में कठिनाई नहीं उठानी पड़े। किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए अच्छी सड़क अति आवश्यक है। उन्होंने पेयजल से जुड़े कार्यों को शीघ्र करने का निर्देश दिया, ताकि इस गर्मी में लोगों को दिक्कत नहीं हो सके।
एसडीएम ने सभी विभागों को उनके विभाग की योजनाओं के प्रगति प्रशासन के सहयोग के बिंदु पर समीक्षा की गयी।
इस बैठक में एनएच के जयनगर डिवीज़न के सहायक अभियंता दीपक कुमार, चन्दन कुमार, जेई पीएचईडी अरूण कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment