विश्व बाल तस्कर विरोध दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित : कई बिंदुओं पर चर्चा
मधुबनी जिला के जयनगर के बल्डीहा में स्थित कमला बीपीओ कैम्प में ग्राम विकास युवा ट्रस्ट, मधुबनी एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के सहयोग से संचालित कार्यक्रम न्याय तक पहुँच कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व बाल तस्कर विरोध दिवस के अवसर पर आयोजित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सामान्य निरीक्षक ऋषिकेश कुमार ने किया।कार्यक्रम में बाल तस्करी सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया।
इस मौके पर ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी के जिला समन्यवक अभिषेक चंद्रा ने बाल तस्करी की रोकथाम पर विस्तारपूर्वक चर्चा किया, साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी संस्था एसएसबी के साथ मिलकर बाल तस्करी मुक्त जिला बनाने का संकल्प लिया, जिसपर हमारी संस्था लगातार कार्य कर रही है।
इस मौके पर ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी के जिला समन्वयक अभिषेक चंद्रा,टीम मेंम्बर तारानन्द ठाकुर,सविता देवी,इंस्पेक्टर ऋषिकेश कुमार,करनैल चंद,एसआई गोविंद सिंह मेर,हेड कॉन्स्टेबल सजाद अहमद खान,कुमकुम यादव,ज्योति सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment