बि.प्र.खे.म.यू. ने एक मसोमात की जिंदगी बसर करने में की मदद
बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन अंचल कमिटी,जयनगर ने जयनगर प्रखंड के डोरवार पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव में मसोमात जगतरानी देवी की आर्थिक एवं अन्य जरुरत का सामान देकर मदद की।
हालांकि इनका दुनिया में अब कोई नहीं है, ऐसी सूचना मिलने के बाद बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन ने निर्णय लिया कि मसोमात जगतारनी देवी जब तक जिंदा रहेगी, तब तक संगठन उनका भरण-पोषण करने का जिम्मा लिया है।
इस क्रम में बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष उमा शंकर प्रसाद और जिला सचिव शशि भूषण प्रसाद ने जन सहयोग के माध्यम से प्लास्टिक तिरपाल एवं बांस से बरसात से बचने के लिए छोटा घर का निर्माण सोने के चौकी एवं बिस्तर, भोजन सामग्री, शरीर ढकने के लिए कपड़े सुपुर्द किया। साथ ही मसोमात जगतारणी देवी के आंख का आपरेशन एवं ठोस घर बनाने का प्रयास किया जाएगा।
जगतरणी देवी को रामजीवन यादव(मुंशी जी), विजिन यादव, उमेश यादव, कारी पासवान ने भी मदद किया है।
इस मौके पर वहाँ स्थानीय कई लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment