Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, 10 July 2023

रांटी चौक-जलधारी चौक बायपास सड़क पर जाम से लोग रहे परेशान

 रांटी से जलधारी चौक जानेवाली बाईपास सड़क घंटों जाम, लोग हुए काफी परेशान 




मधुबनी जिले के राजनगर क्षेत्र अंतर्गत रांटी चौक से जलधारी चौक तक जानेवाली बाईपास सड़क डीएनवाई कॉलेज समीप परीक्षार्थी भीड़ के कारण घंटों जाम रहा और उमस भरी गर्मी में परीक्षार्थी परेशान रहे। स्थानीय लोग बताते हैं कि यह सड़क जिला मुख्यालय को जोड़ती है। इससे भारी वाहन, छोटी-बडी गाड़ियों की आवाजाही इस सड़क से होती है, जिसके कारण इस सड़क पर वाहनों के आवागमन का अधिक दबाव होता है। मधुबनी बाजार में जाम की स्थिति से बचने के लिए वाहन चालक और राहगीर जलधारी चौक से होते हुए रांटी चौक राजनगर, रामपट्टी, झंझारपुर को जाना पसंद करते हैँ।इस वजह इस सड़क वाहनों की भार अधिक है। चकदह स्थित जाम लगने का कारण सड़क का कम चौड़ा होना और कुछ जगह सड़क पर अतिक्रमण का होना  है। खास कर ज़ब परीक्षा डीएनवाई कॉलेज होता है, उस समय छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावकों द्वारा सड़क पर ही वाहन लगाने से यह स्थिति उत्पन्न होती है।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।