सावन के तीसरे सोमवार को भी शिलानाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, पूजा पाठ के बाद किया जलाभिषेक
सावन की तीसरी सोमवारी को मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। बाबा भोले को जल चढ़ाने के लिए सुबह चार बजे से ही मंदिरों में भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई। सोमवारी को लेकर जयनगर के तमाम शिवमंदिरों में भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। मंदिरों को बिजली के रंगीन बल्बों व एलईडी लाइटों से आकर्षक तरीके से सजाया गया है। सावन की तीसरी सोमवारी को सुबह से लेकर दोपहर बाद तक जयनगर के विभिन्न शिव मंदिरों में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए भीड़ दिखी। खासतौर से शिलानाथ मंदिर,जागेश्वर नाथ मंदिर,महादेव मंदिर स्थित शिवालयों में सुबह से लेकर शाम तक बाबा के जलाभिषेक के लिए भक्तों की कतार लगी रही। भक्तों ने बाबा को भांग-धतूरा, दूध, दही, मधु के भोग लगा पूजा-अर्चना की। मंदिरों में हर-हर महादेव और बोल-बम के जयकारे गूंजते रहे। बाबा शिलानाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों में होड़ लगी थी। यहां तीसरी सोमवारी को मंदिर में बाबा के रूद्राभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी थी। शाम में दुल्लीपट्टी स्थित बाबा शिलानाथ महादेव का श्रृंगार बेल पत्र,धतूरा समेत कई तरह के फूलों से किया गया। इस श्रृंगारी पूजा को देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।
No comments:
Post a Comment