Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 25 July 2023

DRDA सभागार में उर्दू वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

 उर्दू वाद-विवाद प्रतियोगिता का डीएम ने किया उद्घाटन


रिपोर्ट : उदय कुमार झा


मधुबनी : 25:07:2023


 प्रोत्साहन राज्य योजना के तहत उर्दू छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम अरविन्द कुमार वर्मा, डीडीसी विशाल राज एवं सदर डीसीएलआर सह प्रभारी पदाधिकारी, ज़िला उर्दू कोषांग रविशंकर शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । डीआरडीए सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मधुबनी ज़िले के कोने-कोने से उर्दू के छात्र, छात्राएँ एवं उर्दूप्रेमी उपस्थित हुए थे । वाद-विवाद प्रतियोगिता में लगभग 130 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । इसमें कुल 24 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाना है




। वाद-विवाद का विषय तीन श्रेणियों में विभक्त किया गया था और निर्णायक मंडल में तीन विशेषज्ञ थे - अमीर खुसरू , डॉ. उमर फारूक एवं शमशाद हाशमी । डीएम ने प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए उन्हें अच्छी तरह बोलने और बोलने की कोशिश करने की सलाह दी, ताकि भविष्य में किसी भी विषय पर अच्छी तरह बोल सकें । उन्होंने कहा कि उर्दू बहुत ही मीठी जुबान है । स्वागत भाषण और धन्यवाद ज्ञापन श्री रविशंकर शर्मा ने किया जबकि मंच संचालन वासिफ जमाल ( उर्दू अनुवादक, पंडौल) ने किया ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।