Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 22 जुलाई 2023

"द उम्मीद"के सभी निःशुल्क पाठशाला पर मनाया गया स्थापना दिवस

 *द उम्मीद के सभी नि:शुल्क पाठशाला पर स्थापना दिवस मनाया गया*

 समस्तीपुर शहर के द उम्मीद संस्था अपनी पहली वर्षगांठ सभी पाठशाला के बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच मनाया गया! सलम और जरूरतमंद बच्चों के बीच उपहार और लेखन सामग्री का वितरण किया गया! समस्तीपुर ब्लॉक में  द  उम्मीद गर्ल्स विंग्स के द्वारा  स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया! जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहर के प्रसिद्ध डॉo सौमेंदु मुखर्जी और समस्तीपुर कॉलेज की उर्दू विभाग के डॉo सालिया सिद्दीकी       

उपस्थित थे! मौके पर द  उम्मीद के संस्थापक अमरजीत कुमार, बोर्ड मेंबर नवनीत कुमार, आदेश कुमार, सुमित भारती  उपस्थित थे! हेमा शर्मा, पूजा कुमारी, कीर्ति कुमारी, संगम कुमारी अहम भूमिका इस कार्यक्रम में निभाए! दलसिंहसराय  ब्लॉक में  द उम्मीद की सह संस्थापिका श्वेता गुप्ता जी   पूरे साल में किए गए कार्यों के वितरण प्रस्तुत किए तथा बच्चों के बीच क्या-क्या परिवर्तन आए हैं इस पर विश्लेषण किय, सरायरंजन ब्लॉक में विजय कुमार, कल्याणपुर ब्लॉक में कुमकुम कुमारी, विद्यापति ब्लॉक में खुशबू कुमारी, मोरवा ब्लॉक में  अभिषेक कुमार के नेतृत्व में स्थापना दिवस मनाया गया!



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड