Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 25 July 2023

SSB की सतर्कता से 4 बच्चे बाल मजदूरी करने से बचे : दो तस्कर गिरफ्तार

 गत्ता फैक्ट्री में बाल मजदूरी करवाने के लिए चार बच्चों को ले जा रहे थे हरियाणा : दो तस्कर गिरफ्तार



मधुबनी जिले के जयनगर में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48वीं वाहिनी के जवानों की सजगता से बाल मजदूरी के शिकार होते-होते चार बच्चे बच गये। सभी बच्चे को फरीदाबाद हरियाणा के गत्ता फैक्ट्री में काम करवाने की योजना थी।गिरफ्तार दोनो तस्कर को बाल मजदूरी कराने के मामले को लेकर रेल जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान हरियाणा फरीदाबाद के निवासी भोला साह के 42 वर्षीय पुत्र राजकुमार साह और दूसरा सिरहा जिला के चौहरवा वार्ड नंबर चार के निवासी स्वर्गीय चन्देश्वर राय की 23 वर्षीय पुत्र राकेश सदाय  के रूप में बताए गए है। एसएसबी जवानों ने चार बच्चों व गिरफ्तार आरोपित को रेल पुलिस के संरक्षण में दे दिया। रेल पुलिस इस मामले में ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी के अधिकारियों को बुलाकर मामले की बारीकी से जांच की।


मिली जानकारी के मुताबिक एसएसबी को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित व्यक्ति जयनगर स्टेशन से ट्रेन के माध्यम से चार बच्चो को हरियाणा ले जा रहा था। जहां एसएसबी के द्वारा जांच के क्रम में जवानों को शक हुआ और आरोपित को हिरासत में लेकर जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी की टीम थाने पहुंचकर पुलिस के साथ मामले की जांच की। जांच में पाया गया कि बच्चों को हरियाणा के फरीदाबाद में एक गत्ता फैक्टरी में काम करवाने के लिए नेपाल से जयनगर होते हुए हरियाणा ले जा रहा था। जबकि सरकार द्वारा जारी संवैधानिक नियमानुसार नाबालिग बच्चों से काम कराना दंडनीय अपराध है। जिसको लेकर रेल पुलिस ने एसएसबी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की। वही चार बच्चों को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया गया।

वही ग्राम विकास युवा ट्रस्ट, मधुबनी के टीम मेंबर सविता देवी ने बताई की बाल कल्याण समिति के आदेशानुसार बच्चों को सुरक्षा और संरक्षण हेतु बाल गृह में रखा गया है।

इस मौके पर सहायक उप निरीक्षक राजीव कुमार,ग्राम विकास युवा ट्रस्ट मधुबनी की टीम मेंबर तारानंद ठाकुर, सविता देवी एवं एसएसबी के जवान सहित अन्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।