अशोक यादव की हत्या कुख्यात रोहित यादव के इशारे पर : सुपारी किलर्स गिरफ्तार :- एसपी सुशील कुमार
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 10:08:2023
मधुबनी पुलिस को बडी़ सफलता हाथ लगी है । पंडौल थानाक्षेत्र के गाँव मोहनपुर निवासी अशोक यादव हत्याकांड का एसपी सुशील क़ुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर त्वरित खुलासा किया है । एसपी ने बताया कि इसमें कुल 06 अपराधियों - सन्नी उर्फ अनीश कर्ण,अभिषेक मिश्रा,अनिल क़ुमार सिंह उर्फ अनिल शूटर,दयानंद चौधरी,दुर्गेश सदाय एवं बद्री नारायण यादव की गिरफ्तारी की गई है एवं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । उसके पास से देशी कट्टा 02,कारतूस 05,मोबाईल 06एवं भारतीय रुपया पच्चीस हजार की बरामदगी की गई है ।पुलिस अधीक्षक सुशील क़ुमार ने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कलुआही थाना क्षेत्र के कलुआही से जयनगर जाने वाली सड़क के किनारे एक अज्ञात शव मिली थी । पुलिस के सत्यापन में जानकारी मिली कि यह शव पंडौल थाना क्षेत्र के गाँव मोहनपुर निवासी अशोक यादव का है, जिसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है । इस संदर्भ में कलुआही थाना में कई धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई प्रारंभ की गई । इसी बीच सूचना प्राप्त हुई कि अशोक यादव की हत्या में संलिप्त अपराधी पंडौल थाना क्षेत्र के शिव शक्तिनगर स्थित दुमंठा सन्नी उर्फ अनीश कर्ण के घर छुपा हुआ है ।एसपी ने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर राजीव क़ुमार के नेतृत्व में गठित विशेष टीम के सदस्यों द्वारा तत्काल वहाँ छापेमारी किया गया । पुलिस बल को देखकर सभी अपराधी भागने लगे जिन्हें सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया ।गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी है । एसपी ने बताया की कुख्यात अपराधी रोहित यादव, जो भागलपुर जेल मे बंद है, वह इस हत्याकांड का मुख़्य साजिशकर्ता है । उसी के इशारे पर इन सभी अपराधियों के द्वारा पूर्व दुश्मनी के कारण अशोक यादव की हत्या की गई है ।
No comments:
Post a Comment