Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 9 अगस्त 2023

24 घंटे के अंदर चोरी गई बाइक के साथ चोर गिरफ्तार

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

09.08.2023



मधुबनी पुलिस(अंधरामठ थाना) द्वारा दिनांक-06/07.08.2023 की रात्रि में दिनांक-06.08.2023 को मोटरसाईकिल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 अपराधकर्मियों को 24 घंटे के अंदर चोरी की गयी मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी विवरणी निम्नप्रकार है :-



गिरफ्तार अपराधकर्मियों का नाम एवं पता

01. कार्तिक कुमार, पे0 धनपता यादव, साकिन-चाॅदीपीपर, थाना-भपटियाही, जिला-सुपौल, जिला-मधुबनी।

02. सुमन कुमार यादव, पे0 रूप नारायण यादव, साकिन-रौआही, थाना-अंधरामठ, जिला-मधुबनी।

बरामदगी

01. मोटरसाईकिल-01

02. मोबाईल-08

03. मोबाईल सिम-22

04. डायगर-01

05. मोटरसाईकिल का चाभी-06

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड