Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, 23 August 2023

राढ़ में श्रद्धा से मनाई गई नागपंचमी पूजनोत्सव

 राढ़ में भगत परिवार ने किया नागपंचमी पूजनोत्सव : साँपों को मारनेवालों को नहीं मिलती मोक्ष


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


मधुबनी जिले के कलुआही प्रखंड के राढ़ में नागवंशी परिवार की ओर से हर साल नागपंचमी पूजनोत्सव किया जाता है, जिसमें समस्त ग्रामवासी शामिल होते हैं। इस बार भी पूरे विधि विधान के साथ हर्षोल्लासपूर्वक नाग देवता की पूजा की गई।


इस दौरान पूजा विधि विधान के साथ कर नाग देवता को प्रसन्न किया जाता है। उसके अगले दिन पूजा पाठ कर बछराजा नदी में मूर्ति का विसर्जन किया जाता है। 


इस पूजा में मुख्य रूप से विंदेश्वर भगत, चंदेश्वर भगत, महेश भगत, अशोक भगत, सन्नी भगत, रवींद्र भगत, राजा बाबू भगत, पप्पू भगत, शंभू यादव, ललन यादव, ललन भगत, संजीव पासवान और विनोद यादव समेत सैकड़ों लोग सहभागी बनते हैं ।



मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने वाले व्यक्ति को सांप के काटने का भय नहीं होता है। इस दिन सांपों को दूध से स्नान, पूजन और दूध पिलाने से पुण्य की प्राप्ति होती है।

इस दिन घर के द्वार पर नाग चित्र बनाने की भी परंपरा है। मान्यता है कि घर नाग कृपा से सुरक्षित रहता है।

नाग पंचमी भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है। भारत, नेपाल और हिंदू आबादी वाले अन्य देशों में लोग इस त्योहार पर नागों की पारंपरिक पूजा करते हैं।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नाग पंचमी के दिन नाग देवता को जल चढ़ाकर पूजा-पाठ करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। 

नाग पंचमी श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। इस साल श्रावण मास में मलमास लगने की वजह से श्रावण मास 58 दिनों का है।

नाग पंचमी का त्योहार देश भर में बड़ी धूमधाम से माना जाता है। इस दिन कई लोग उपवास भी रखते हैं। मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन उपवास और व्रत कथा का पाठ करने से व्यक्ति को कई प्रकार की समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।