राष्ट्रीय पोषण मिशन 2023 के तहत प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में एसडीएम ने दिया कर्मियों को निर्देश
जयनगर
मधुबनी जिले के जयनगर मे राष्ट्रीय पोषण मिशन-2023 के तहत प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को अनुमंडल सभागार में हुई। बैठक में आईसीडीएस स्वास्थ,शिक्षा एवं अन्य विभाग से संबंधित पदाधिकारी एवं महिला सुपरवाइजर मौजूद रहे।
बैठक के दौरान एसडीएम ने कहा कुपोषण की समस्या गंभीर हो गई है। देश को कुपोषण मुक्त बनाने के उद्देश्य आईसीडीएस समेत संबंधित विभाग अपना योगदान सुनिश्चित करें, ताकि हम कुपोषण मुक्त समाज का निर्माण कर सकें। कुपोषण के दर में कमी लाने को लेकर एसडीएम ने संबंधित विभागों को को सहयोग करने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने अति कुपोषित बच्चे, अल्प वजन के बच्चों की सूची पंजी तैयार करने को कहा।इस बैठक में स्वच्छता हेतु जागरूकता बैठक व पोषण संबंधी संदेशों को व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने के के संदर्भ में विशेष चर्चा हुई।
इस अवसर पर जयनगर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विपिन गोहीवर,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पूनम राजीव,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विपिन अंशु, डॉ. रवि भूषण, डॉ. अमन कुमार स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि,सीडीपीओ सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment