मिथिला नैचुरल्स की स्थापना मिथिलांचल के लिए बड़ी उपलब्धि : समीर कुमार महासेठ
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
27:08:2023
मधुबनी : मधुबनी ज़िले के बेनीपट्टी अनुमण्डल के अरेर गाँव में "मिथिला नैचुरल्स" नाम से एक नया स्टार्टअप शुरू किया गया है । इसमें मखाना के विभिन्न उत्पाद बनाए जाएँगे जो स्थानीय बाजार के साथ-साथ विदेशों में भी भेजे जाएँगे । इस कंपनी की उद्घाटन बिहार के उद्योगमंत्री समीर कुमार महासेठ, जलसंसाधन मंत्री संजय झा एवं ज़िप अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने फीता काटकर किया ।
"मिथिला नैचुरल्स" अभी मखाना पर आधारित उद्योग है जहाँ विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाए जाएँगे । मंत्री संजय झा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा रही है कि बिहार का एक व्यंजन हर देशवासी की थाली में हो । मुख्यमंत्री ने इस आशय की बात अपने सभाओं में कही है । मखाना की माँग पूरे विश्व में है । अतः इस कंपनी से हमलोगों को भविष्य में बहुत सी आशाएँ हैं । ज़िप अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव अपना उद्गार व्यक्त करते हुए बोली कि मिथिलांचल जैसे क्षेत्र में इस प्रकार का सराहनीय काम मनीष जी ने किया है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए , कम ही होगी ।
रोजगार सृजन में यह मील का पत्थर साबित होगा । बिहार सरकार के उद्योगमंत्री श्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि मनीष आनंद ने इस कंपनी का निर्माण अरेर में कर यहाँ के लोगों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बड़ा काम किया है । पौष्टिक तत्त्वों से भरपूर मखाना के विभिन्न उत्पादों का निर्माण यहाँ होगा जिससे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से हज़ारों लोगों को रोजगार मिलेगा । साथ ही हमारे यहाँ के उत्पाद पूरे विश्व में लोग उपभोग करेंगे , यह बड़ी बात है । बिहार के विकास के लिए मिथिलांचल का विकास आवश्यक है और इस क्षेत्र में मधुबनी का यह स्टार्टअप भविष्य में बेहतरीन साबित होगा ।
इस अवसर पर ज़िप उपाध्यक्ष संजय यादव, मधुबनी के डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान, प्रगतिशील किसान आशुतोष ठाकुर, मधुबनी ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र, रणधीर झा, सीपीआई नेता एवं मुखिया मिथिलेश झा सहित कई लोग उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment