Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, 2 September 2023

प्राथमिक कक्षा के बच्चे पढ़ने जाते 3 किमी दूर

 प्राथमिक कक्षा के बच्चे पढने जाते हैं तीन किमी दूर


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी



मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के दुल्लीपट्टी पंचायत वार्ड संख्या-10 बरकुरबा गाँव के बच्चे अपने गाँव से तीन किमी दूर भीसा टोल स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढने जाते हैं। बरकुरबा से भीसा टोल तक तीन किमी की दूरी बच्चों को खेतों से होकर तय करनी पड़ती है। तपती धूप और वर्षा में बच्चों को अपनी पढाई करने स्कूल जाने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ता है, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भी यह माकूल नहीं है। बच्चों को बासोपट्टी प्रखंड के राधाकान्त गाँव से होकर अपने विद्यालय तक जाना होता है। विद्यालय के प्रधान शिक्षक अभय कुमार को भीसा टोल प्राथमिक विद्यालय में योगदान देने के आदेश के बाद बच्चों को यह कठिनाई उठानी पड़ रही है। शिक्षक तो भीसा टोल प्राथमिक विद्यालय में उपस्थित रहते हैं, लेकिन छात्र-छात्राओं की संख्या नदारद रहती है। अभिभावक भी अपने छोटे छोटे बच्चों को दूर भेजने में हिचकिचाते हैं। बच्चों एवं अभिभावकों की समस्या को देखते हुए दुल्लीपट्टी पंचायत की मुखिया रुपम कुमारी ने इस बाबत पत्र लिखकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी जयनगर समेत संबंधित आला अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल निदान का अनुरोध किया है। प्रदेश के शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक के आदेश के बाद विभागीय निर्देशानुसार शिक्षक सहित छात्र-छात्राओं को भीसा टोल प्राथमिक विद्यालय में जाने को विवश होना पड़ रहा है।

इस बाबत जयनगर बीईओ पूनम राजीव का कहना है कि विद्यालय का भवन नहीं रहने के कारण बच्चों को भीसा टोल प्राथमिक विद्यालय में स्थानांतरित किया गया है।

विडंबना यह कि सरकारें विकास का ढिंढोरा पीट रही हैं, लेकिन विद्यालय सृजन के पंद्रह साल बाद भी दुल्लीपट्टी पंचायत के बरकुरबा प्राथमिक विद्यालय को अपना भवन नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।