Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 2 सितंबर 2023

माकपा द्वारा पुतलादहन एवं प्रतिरोध सभा आयोजित

 माकपा ने किया पुतला दहन एवं आयोजित किया प्रतिरोध सभा




माकपा पार्टी केन्द्रीय कमिटी के आवाह्न पर दिनांक 01 सितम्बर 2023 को ब्रांच स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के तहत मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के बेला बांध चौक पर बगही, खैरामाट एवं बेला ब्रांच द्वारा संयुक्त प्रतिरोध सभा एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया, तथा 04 सितम्बर 2023 को प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय जयनगर पर एक दिवसीय (व्यापक कार्यक्रम) धरना/प्रदर्शन में आम भागीदारी सुनिश्चित करने का आवाह्न किया।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन एवं प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता बगही ब्रांच के सचिव श्याम प्रसाद गुप्ता तथा संचालन कॉमरेड कृष्ण देव यादव ने की।

कार्यक्रम को सीपीएम के वरिष्ठ नेता कॉमरेड रामजी यादव, कॉमरेड शशिभूषण प्रसाद,भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) अंचल सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह,कॉमरेड उपेन्द्र यादव, कॉमरेड कृष्ण देव यादव, कॉमरेड उमाशंकर प्रसाद,गुरु शरण मंडल, नागेश्वर यादव,रासिन्द्र तेथवार,इंदल यादव, युगे दास,राम औतार गोहिवार के अलावे अन्य ने सभा को सम्बोधित करते हुए 14 सूत्री मांग के समर्थन में आम जनता से अपील किया कि आगामी 04 सितम्बर 2023 को बिहार सरकार के आदेश को त्वरित लागू करने हेतु आम जनता द्वारा समर्पित वासभूमि आवेदन अंचल अधिकारी को समर्पित किया जाएगा।




इनकी मांगें निम्न हैं :-


1). मंहगाई पर रोक लगाऐं, खाद्य पदार्थों और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी वापस ले, पेट्रोल/डीजल/मिट्टी तेल/रसोई गैस पर केन्द्रीय उत्पाद शुल्क को पर्याप्त तौर पर कम करें,रसोई गैस के दामों में की गई विर्द्धि को तुरंत वापस लिया जाय

2). सभी के लिए नौकरी की सुरक्षा हो, सार्वजनिक उद्योगों और सार्वजनिक सेवाओं का निजीकरण बंद करें

3). चार श्रम संहिताओं को खत्म करें, मनरेगा मजदूरों को 600 रुपया प्रतिदिन मजदूरी के साथ कार्य दिवस बढ़ाकर 200 दिन करें

4). पूरे प्रखण्ड को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करें

5). वृद्धापेंशन/विकलांग पेंशन/विधवा पेंशन के आवेदन को अनावश्यक छंटनी बन्द करें तथा पूर्व से मिल रहे पेंशन धारक का पेंशन चालु करें

6). दाखिल-खारीज में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगावें

7). पूरे प्रखण्ड में नल -जल योजना की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करें तथा नल -जल योजना चालू करावें

8). जनवितरण प्रणाली बिक्रेताओं द्वारा प्रति युनिट एक किलो ग्राम तौल में कमी पर रोक लगावें

9). जयनगर थाना काण्ड संख्या-177/21, 243/23, 245/23 का उच्च स्तरीय जांच हो तथा निर्दोष को दोषी करार करना बंद करें, जयनगर थाना काण्ड संख्या- 377/22 के मुख्य अभियुक्त(बलात्कारी) का नाम छांटने की जांच की जाय तथा संलिप्त पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाय

10). जयनगर से देवधा तक टेम्पू चालक द्वारा मनमानी भाड़ा वसूली पर रोक लगावें तथा स्टैंड में किराया तालिका लगावें

11). जयनगर बस्ती पंचायत में खाता संख्या-489 खेसरा संख्या-4175 रकवा-लगभग सात बीघा गैरमजरूआ आम जमीन को भू-माफिया के कब्जे से मुक्त कराकर दलित/महादलित भूमिहीनों को वासगीत पर्चा निर्गत करें

12). बरही पंचायत में मवेशी अस्पताल के जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करावें तथा भूदान के जमीन को भू-माफिया के कब्जे से मुक्त कराकर भूदान-पर्चाधारी को दखल कब्जा दिलावें

13). जयनगर बस्ती पंचायत के सैकड़ो एकड़ जमीन में शहरी नाले की पानी एवं रेलवे वासिंग पीट पानी से जल जमाव के कारण वर्षों से किसानो का कोई फसल नहीं उगता है इसकी जांच कर पीड़ित किसानों को मुआवजा दो

14). प्रखण्ड परिसर में जल जमाव से मुक्ति एवं पीने योग्य पानी की व्यवस्था करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।